×

Sonbhadra News: गायब हुए अल्युमिनियम लदे ट्रक के पांच राज्यों से जुड़े मिले तार, दो गिरफ्तार, 6 की तलाश जारी

Sonbhadra News: लुधियाना जा रहे लाखों के अल्मुनियम लदे ट्रक मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 16 Jun 2024 10:54 PM IST
The missing aluminium laden truck has links to five states, two arrested, search for 6 continues
X

गायब हुए अल्युमिनियम लदे ट्रक के पांच राज्यों से जुड़े मिले तार, दो गिरफ्तार, 6 की तलाश जारी: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: पिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट स्थित हिंडालको इंडस्ट्रीज से हरियाणा के लुधियाना जा रहे लाखों के अल्मुनियम लदे ट्रक मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के तार जहां राजधानी दिल्ली, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, झारखंड से जुड़े पाए गए हैं। वहीं, गौतम बुद्ध नगर से दो की गिरफ्तारी करने के साथ ही छह और को चिन्हित किया गया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर सोनभद्र लाने के साथ ही चिन्हित किए गए शाह और की तलाश शुरू कर दी गई है।

बताते चलें कि गत 21 मई को एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रतिनिधि की तरफ से पिपरी थाने पहुंचकर हिण्डालको कम्पनी का माल एल्यूमिनियम 20180 KG (कीमत 7659389.52 रुपया) वाहन संख्या PB13BG5837 पर लोड कर लुधियाना भेजा गया था रास्ते में वाहन स्वामी की साजिश से वाहन चालक द्वारा उसे गायब कर दिया गया था । मामले में धारा 407 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था।

क्षेत्राधिकार पिपरी अमित कुमार ने बताया कि उक्त अभियोग के अनावरण, अभियुक्तों की गिरफ्तारी और माल बरामदगी के लिए एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह की तरफ से उनके निर्देशन में SOG/सर्विलांस और थाना पिपरी की संयुक्त गठित टीम की गई थी। टीम ने दो तीन पूर्व मामले से जुड़े दो आरोपियों को सेक्टर 24, गौतमबुध्द नगर से माल की शतप्रतिशत बरामदगी करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया । न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर माल व आरोपियों को सोनभद्र ले आया गया है। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर मामले में धारा 411,419, 420, 467, 468, 471, 120बी आईपीसी की बढ़ोत्तरी कर आरोपियों का न्यायालय के लिए चालान कर दिया गया।

क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार: Photo- Newstrack

इनकी हुई गिरफ्तारी और इनकी अभी तलाश जारी

मामले में ओम प्रकाश पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी F-10 गली नं0-29 मधु बिहार थाना मधु बिहार, दिल्ली और जसवीर सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी भटी डाक घर घोड़ेवाढ़ थाना कहानुबान, जिला गुरदासपुर, पंजाब की गिरफ्तारी की गई है। परमजीत सिंह छाबड़ा पुत्र स्व0 बलवन्त सिंह निवासी हाउस नं0- 100 गुरुनानक पुरा मोहल्ला जोड़ा फाटक रोड़ पोस्ट धनसार जिला धनबाद झारखंड, मो. आशिफ उर्फ छोटू कबाड़ी पुत्र मुस्तफा निवासी – ई 376 बी – ब्लाक इ न्यु अशोक नगर थाना अशोक नगर नई दिल्ली, मो. खालिद पुत्र नासिर हुसैन निवासी मकान नं0- 1212 धोबी वाली गली किला भट्ठा जनपद गाजियाबाद, वाहन संख्या - PB 13 BG 5837 चालक मनदीप सिंह पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम बसराई पो. कादियान, बटाला पंजाब।

वाहन संख्या - PB 13 BG 5837 का स्वामी चमकोर सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी तुगलवाला सदर गुरदासपुर, पंजाब की तलाश जारी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम की अगुवाई प्रभारी निरीक्षक पिपरी राजेश कुमार सिंह द्वारा की गई।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story