×

विधायक पुत्र पर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने का आरोप, केस दर्ज

Sonbhadra News: प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार के मुताबिक दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर छानबीन जारी है। दुष्कर्म के आरोप के मामले में बीएनएस की धारा 115(2), 352, 351(3), 64(2)(एम) के तहत केस दर्ज किया गया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 29 Nov 2024 6:32 PM IST
Sonbhadra News
X

विधायक पुत्र पर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने का आरोप (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र शुक्रवार को खासा गर्माहट भरा रहा। एक तरफ जहां अनसूचित वर्ग से आने वाली एक युवती ने दुद्धी के पूर्व विधायक हरिराम चेरो के पुत्र मंगलम चेरो पर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा सनसनी फैला दी। वहीं, पूर्व विधायक के दूसरे पुत्र ने, आरोपी मंगलम चेरो को लापता होने और दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती उसके परिजनों पर उसे गायब करने का संदेह जताकर घटना को नया मोड़ दे दिया। फिलहाल दुद्धी पुलिस, दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है।

आरोपः शादी का झांसा देकर लंबे समय तक किया गया दुष्कर्म

दुद्धी कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि पूर्व विधायक हरिराम चेरो का पुत्र मंगलम चेरो काफी दिनों से फोन करके, परेशान करता है, धमकी देता है कि तुम्हारा अश्लील विडियो और फोटो मेरे पास है, उसे वायरल कर दूंगा। गत 16 नवंबर को दिन में 11 बजे की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि आरोपी ने उसे फोन कर दुद्धी बुलाया। इंकार पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

इससे डरकर जब वह शिवाजी तालाब के पास पहुंची तो वहां मंगलम पहले से मौजूद था। उसे पास स्थित एक मकान में ले गया। विरोध के बावजूद उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि आगे चलकर विवाह कर लेने का झांसा देते हुए इस बात का जिक्र किसी से न करने की बात कही गई। पीड़िता द्वारा पूर्व में शादी का झांसा देकर संबंध बनाने और अब वीडियो वायरल करने की धमकी दिए जाने की बात कही तो खफा होकर आरोपी ने उसकी पिटाई कर दी।

आरोपी पक्ष का पलटवार, पैसा ऐंठने के लिए दर्ज कराया गया केस

उधर, आरोपी पक्ष से मामले को लेकर पलटवार आया है। कथित दुष्कर्म के प्रकरण में आरोपी बताए जा रहे मंगलम चेरो के भाई यतींद्र चेरो की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि उसका भाई मंगलम कुमार चेरो गत16 नवंबर को घर से दुद्धी बाजार अपना बाकाया पैसा लेने के लिए शिवा जी तालाब के पास रहन वाले जय प्रकाश पनिका के यहां गया हुआ था कि वहीं, पर कथित पीड़िता पहुंची और पुरानी रंजिश को उससे विवाद करने लगी।

थोड़ी देर में वहां उसके भाई-भाभी पहुंच गए। आरोप है कि तीनों ने मिलकर उसकी पिटाई की। दूसरे घर में घुसकर उसने किसी तरह खुद को बचाया। दावा किया गया है कि उक्त घटना के बाद से मंगलम का मोबाईल बद बता रहा है। कहीं कोई पता नहीं लग रहा है। उसे और उसके पूरे परिवार को अप्रिय घटना होने की आशंका जता रही है। यह भी दावा किया गया है कि दुष्कर्म का आरोप लगाने वाला पक्ष पूर्व में भी एक मुकदमा दर्ज करा चुका है जिसमें पुलिस द्वारा जांचोपरांत निर्दोष पाया गया था। आरोप लगाया है कि दुष्कर्म के आरोपी बताए जा रहे मंगलम छेका-बरक्षा 12 नवंबर को हुआ था। इसको देखते हुए पैसा ऐंठने की साजिश रची जा रही है।

दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज, छानबीन जारी

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार के मुताबिक दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर छानबीन जारी है। दुष्कर्म के आरोप के मामले में बीएनएस की धारा 115(2), 352, 351(3), 64(2)(एम) के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष की तहरीर पर बीएनएस की धारा 309(4) और 115(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story