×

Sonbhadra News: नौकरी के लिए दिये नौ लाख वापस न मिलने पर खुदकुशी की कोशिश

Sonbhadra News: हरकत में आई पुलिस ने धारा 406 आईपीसी के तहत, नौकरी के नाम पर रुपये लेने वाले कथित एनसीएल कर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 13 March 2025 5:44 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Image From Social Media)

Sonbhadra News: एनसीएल कर्मी द्वारा एनसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर लिए गए नौ लाख, की वापसी न करने, कई जगह गुहार लगाने के बाद भी मदद न मिलने से क्षुब्ध होकर, पीड़ित की तरफ से खुदकुशी की कोशिश ने हड़कंप मचा दिया है। संबंधित युवक को गंभीर हालत में उपचार के लिए नेहरू चिकित्सालय जयंत में भर्ती कराया गया है। अटेम्प्ड सुसाइड का वीडियो भी वायरल हो रहा है। उधर, प्रकरण खासा गंभीर होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने धारा 406 आईपीसी के तहत, नौकरी के नाम पर रुपये लेने वाले कथित एनसीएल कर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

-आश्वासन के बाद भी नहीं मिली रकम तो निगल लिया कीटनाशकः

आरोप है कि बीना कालोनी निवासी अरविंद कुमार चौधरी को एनसीएल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बीना कोल प्रोजेक्ट में कार्यरत रविंद्र यादव नामक कर्मी ने नौ लाख रुपये लिए थे। जब नौकरी नहीं लगी तो पीड़ित ने तकादा करना शुरू कर दिया। बातचीत के दौरान आरोपी द्वारा रुपये लिए जाने की बात स्वीकारने का वीडियो भी, पीड़ित की तरफ से एनसीएल और पुलिस को उपलब्ध कराया गया। कहा गया कि कर्ज लेकर उसने यह रकम दी है लेकिन कोई कार्रवाई सामने नहीं आई। तब पिछले महीने उसने पुलिस लाइन पहुुंचकर एसपी अशोक कुमार मीणा से मदद की गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर शक्तिनगर पुलिस ने मामले की जांच की। दावा किया जा रहा है कि पुलिस की जांच में आरोप सही पाया गया। दोनों पक्षों को बुलाकर वार्ता कराई गई। आरोपी पक्ष की तरफ से 10 मार्च कों रुपये वापस कर देने का भरोसा दिया गया लेकिन ली गई रकम वापस नहीं की गई।

- कीटनाशक निगलने का बनाया वीडियो, लगाए गंभीर आरोप:

इससे क्षुब्ध होकर पीड़ित ने बुधवार की आधी रात के करीब आश्वासन के बाद भी ली गई रकम वापस न मिलने पर निराशा जताते हुए स्थानीय पुलिस से मदद न मिलने का भी आरोप लगाया और अपने कथन का वीडियो बनाते समय ही कीटनाशक निकल लिया। जब उस पर परिवार वालों की नजर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर, नेहरू चिकित्सालय जयंत के लिए रेफर कर दिया गया। बृहस्पतिवार को जैसे ही यह मामला सार्वजनिक हुआ और अटेंप्ड सुसाइड का वीडियो वायरल हुआ, हड़कंप की स्थिति बन गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित की तहरीर पर शक्तिनगर पुलिस ने आरोपी रविंद्र यादव के खिलाफ धारा 406 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story