×

Sonbhadra News: पड़ोसी ने बुजुर्ग से महिला की आवाज में की बात, वसूले 80000

Sonbhadra News: आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने बुजुर्ग से महिला की आवाज में फोन पर बात की। बाद में उसकी वॉइस रिकॉर्डिंग के जेल भेजवाने की धमकी देकर 80,000 रुपए वसूल लिए।

Kaushlendra Pandey
Published on: 3 May 2024 9:22 PM IST (Updated on: 3 May 2024 9:25 PM IST)
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Pic: Newstrack)

Sonbhadra News: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बुड़हर कला गांव में बुजुर्ग से ठगी किए जाने का अनोखा मामला सामने आया है। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने बुजुर्ग से महिला की आवाज में फोन पर बात की। बाद में उसकी वॉइस रिकॉर्डिंग के जेल भेजवाने की धमकी देकर 80,000 रुपए वसूल लिए। इस रकम की अदायगी के लिए बुजुर्ग को लोन का सहारा लेना पड़ा। इसके बाद भी और रुपयों की मांग की गई तब पीड़ित ने मामले की जानकारी अपने बेटे को दी। अब पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

पुलिस कर रही है मामले की छानबीन

बुड़हर कला निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसका पड़ोसी आनंद देव पांडेय उर्फ हित्तू पांडेय ने नवंबर-दिसंबर 2023 में महिला बन कर कुछ अश्लील बातें की और उसका रिकार्डिंग कर लिया। इसके बाद उक्त आडियो रिकार्डिंग उसे सुनाकर कहा कि कोतवाल साहब बुला रहें है या तो जेल जाना होगा या 80 हजार की व्यवस्था कर लिजिए। मामला मैनेज करवा लूंगा। लोक लाज के डर से केनरा बैंक शाखा राबर्ट्सगंज से 1,50,000 लोन करवा कर 23 दिसंबर 2023 को ₹80000 आनंद पांडेय उर्फ हित्तू पांडेय को दे दिया। पुनः 17 अप्रैल 2024 को उसी घटना के बावत 20,000 रुपये की और मांग की। तब उसने इसकी जानकारी अपने बेटे को दी। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

सोशल मीडिया पर भतीजी को लेकर की आपत्तिजनक पोस्ट, केस दर्ज

रिश्ते में मौसी लगने वाले व्यक्ति द्वारा भतीजी की फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने मामले में, धमकी देने और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि गोरखपुर के रहने वाले मौसा उसे कई नंबरों से फोन कर परेशान कर रहे थे। इस बीच उन्होंने धमकाते हुए कहा कि फेसबुक पर तुम्हारे नाम की फेक आईडी बनाकर पोस्ट डाल दिया हूं, देख लो। ऊसने जब फेक आईडी चेक की तो देखा कि उसकी फोटो लगाकर उसके लिए आपत्तिजनक शब्द लिखे गए हैं।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story