TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ, बार-बेंच में समन्वय पर दिया गया जोर

Sonbhadra News: डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को मंगलवार को तहसील परिसर में आयोजित समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 13 Feb 2024 9:50 PM IST
Newly elected executive of District Bar Association took oath, emphasis given on coordination between bar and bench
X

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ, बार-बेंच में समन्वय पर दिया गया जोर: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: सोनभद्र डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को मंगलवार को तहसील परिसर में आयोजित समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। प्रभारी जिला जज एहसानुल्लाह खां ने अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव एडवोकेट को और यूपी बार काउंसिल सदस्य विनोद कुमार पांडेय एडवोकेट ने अन्य पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई।

जूनियर अधिवक्ताओं का किया जाना चाहिए सहयोग : प्रभारी जिला जज

प्रभारी जिला जज एहसानुल्लाह खां ने कहा कि सोनभद्र जिले में सबसे बड़ी समस्या जूनियर अधिवक्ताओं की है। इसके पीछे सबसे प्रमुख कारण प्रतिवर्ष इनकी संख्या में हो रहे इजाफे के परीक्षा में सुविधाओं का उपलब्ध न हो पाना है। उन्होंने जूनियर अधिवक्ताओं की आर्थिक रूप से सहयोग पर कर देते हुए कहा कि बार एसोसिएशन को जब भी उनसे किसी मुद्दे पर विचार विमर्श करना हो, उनके लिए उनका चेंबर हमेशा खुला रहेगा।



वादकारियों का हित हो पहली प्राथमिकता : शिक्षक एमएलसी

मुख्य अतिथि शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव एडवोकेट ने कहा कि वादकारी हित में कार्य करना अधिवक्ताओं तथा न्यायिक अधिकारियों की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। कहा कि शिक्षक एमएलसी कोटे से वादकारी विश्रामालय के लिए, उनकी ओर से मई माह में धन आवंटित कर दिया जाएगा।

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट अधिवक्ताओं की जरूरत : स्नातक एमएलसी

स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट अधिवक्ताओं की जरूरत है। कहा कि इसको लागू करने की मांग को लेकर वह कई बार सदन में आवाज उठा चुके हैं। नए अधिवक्ताओं को आर्थिक मदद, 40 वर्ष के प्रैक्टिशनर अधिवक्ताओं को पेंशन , आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की जरूरत जताई ताकि पांच लाख तक का मुफ्त इलाज हो सके।


एडवोकेट कोटे से एमएलसी क्यों नहीं हो सकते? उठी आवाज

विशिष्ट अतिथि यूपी बार काउंसिल सदस्य विनोद कुमार पांडेय एडवोकेट ने कहा कि जब शिक्षक एमएलसी, स्नातक एमएलसी हो सकते हैं तो एडवोकेट कोटे से एमएलसी क्यों नहीं हो सकते? कहा कि अबकी बार की बार काउंसिल में बैठक में यह मांग मजबूती से उठाई जाएगी। इसके लिए अधिवक्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।

दायित्व का जिम्मेदारी से करूंगा निर्वहन : श्याम बिहारी

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव एडवोकेट ने कहा कि जो दायित्व मिला है। उसका निष्ठा पूर्वक निर्वहन अधिवक्ता हित में करूंगा। एमएसीटी जिला जज खलीकुज्जमा, सीजेएम अचल प्रताप सिंह, पूर्व बार काउंसिल सदस्य मधुलिका यादव, पूर्व अध्यक्ष राज बहादुर सिंह आदि ने भी अपना विचार व्यक्त किया। अतिथियों को अंग वस्त्र और प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा वरिष्ठ अधिवक्ताओं को भी सम्मानित किया गया।

इनकी-इनकी रही प्रमुख मौजूदगी

अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष रामचंद्र सिंह मौर्य एडवोकेट और संचालन पूर्व अध्यक्ष दयाराम यादव एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी बिनीता सिंह, स्वर्णमाला सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता भोला सिंह यादव, अशोक कुमार जालान, हीरालाल पटेल, जितेंद्र श्रीवास्तव, ओम प्रकाश राय, मार्तंड प्रसाद मिश्र, चंद्रकांत शर्मा, जगजीवन सिंह, रोशनलाल यादव, अशोक कुमार कन्नौजिया, रामजन्म सिंह, रामजियावान यादव, राजेश यादव, सलीम कुरैशी, बिंदु यादव, सुशीला वर्मा आदि मौजूद रही।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story