×

Sonbhadra :निर्वाचन आयोग की राजनीतिक दलों के अध्यक्षों-नेताओं के साथ हुई बैठक की जानकारी

Sonbhadra News: इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 20 March 2025 8:37 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: निवार्चन आयोग विभिन्न स्तरों पर अपनाई जाने वाली चुनाव प्रक्रिया को और मजबूत बनाने की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए राजनीतिक दलों के अध्यक्षों-वरिष्ठ नेताओं से सुझाव मांगे गए हैं। वहीं, सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ), जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ) को सभी राजनीतिक दलों के साथ इसको लेकर बातचीत करने और उनके साथ रायशुमारी करते हुए सुझाव एकत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। इस दौरान मतदाता सूची, इपिक, शिकायतों के निस्तारण आदि पर गहन चर्चा की गई। डीएम ने कहा कि जिस राजनैतिक की तरफ से अभी तक बीएलए की नियुक्त नहीं की गयी है, वह इसकी नियुक्ति अवश्य करा लें। इससे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान इपिक रेसियों, जेंडर रेसियो को बढ़ाने में जहां सकारात्मक सहयोग मिलता है। वहीं, मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान में तेजी आती है।

दर्ज कराएं मतदाता सूची-संशोधन से जुड़ी शिकायत

डीएम ने कहा कि मतदेय स्थल, मतदाताओं के नाम परिवर्धन, अपमार्जन, डुप्लीकेट मतदाताओं एवं अन्य किसी भी प्रकार की कोई शिकायत हो तो जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराई। कहा कि इस पर त्वरित कार्रवाई-जांच कराते हुए, वस्तुस्थिति से पार्टी पदाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। अपील की कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान युवा मतदाताओं जिनकी उम्र 18 वर्ष आयु पूर्ण हो चुकी है, का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित किया जाए। कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सीधा संवाद

जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि मतदाता सूची इपिक रेसियो, जेंडर रेसियो से संबंधित किसी प्रकार की समस्या या शिकायत हो तो अवश्य जानकारी दें, ताकि समस्या का निराकरण ससमय किया जा सकेे। इस दौरान अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहदेव कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर उत्कर्ष द्विवेदी, उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक सिंह, उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी निजामुद्दीन, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, भाजपा जिला मंत्री सुनील सिंह, सपा के अनिल प्रधान, जिला मीडिया सचिव (अपना दल) महेंद्र सिंह पटेल, बसपा के जिलाध्यक्ष रामचंद्र, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश गौतम, भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी के जिलामंत्री नंदलाल आर्य, निर्वाचन कार्यालय सुनील कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story