TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: पेट्रोल पंपों पर 26 से लागू होगा नो हेलमेट-नो फयूल का फार्मूला, चालक-सहयात्री दोनों को पहनना होगा हेलमेट, निर्देश जारी
Sonbhadra Latest News: सड़क दुर्घटनाओं के कमी लाने के मद्देनजर शासन स्तर से यह निर्णय लिया गयण है। बाइक चालक और सहयात्री दोनों को हेलमेट पहनना होगा। सभी पेट्रोल पंप संचालकों को इसको लेकर सात दिन के भीतर जरूरी तैयारियां सुनिश्चित कर लेने के निर्देश दिए गए हैं।
Sonbhadra News in Hindi: 26 जनवरी से पेट्रोल पंपों पर बगैर हेलमेल के बाइक चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। परिवहन आयुक्त की तरफ से दिए गए निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी बीएन सिंह की तरफ से भी इसको लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। सड़क दुर्घटनाओं के कमी लाने के मद्देनजर शासन स्तर से यह निर्णय लिया गयण है। बाइक चालक और सहयात्री दोनों को हेलमेट पहनना होगा। सभी पेट्रोल पंप संचालकों को इसको लेकर सात दिन के भीतर जरूरी तैयारियां सुनिश्चित कर लेने के निर्देश दिए गए हैं।
डीएसओ को सौंपी गई अनुपालन की जिम्मेदारी
जिलापूर्ति अधिकारी के जरिए सभी पेट्रोल पंप डीलर्स को निर्देश जारी करने के साथ ही, पत्र की प्रति पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) और सभी उपजिलाधिकारी को भेजी गई है। जिला पूर्ति अधिकारी, को निर्देशित किया गया है कि जिले के सभी पेट्रोल पम्प संचालकों/स्वामियों से अनुपालन कराना सुनिश्चित कराएं।
सीएम ने सड़क सुरक्षा को प्रभावी बनाने के दिए हैं निर्देश
जारी पत्र में बताया गया है कि परिवहन आयुक्त की तरफ से भेजे गए निर्देश में नो हेलमेट, नो फ्यूल रणनीति लागू करने की अपेक्षा की गई है। कहा गया है कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु एवं घायलों की संख्या में वृद्धि के प्रति भारत सरकार की तरफ से गरही चिंता जताई गई है। वहीं, पिछले दिनों जहुई राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए सभी जिलों में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली असामयिक मृत्यु और गम्भीर चोटों को रोकने के लिए एक ठोस, दीर्घकालिक और प्रभावी रणनीति की आवश्यकता है।
हेलमेट को आदत बनाने के लिए अपनाई गई रणनीति
सीएम की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी लाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे प्राप्त करने के लिए नवाचार और व्यवहार परिर्वन पर केंिद्रत उपायों को अपनाना जरूरी है।इ इसी कड़ी में, शहरी क्षेत्रों में नो हेलमेट, नो फ्यूल रणनीति अपनाई जा रही है जो एक निर्णायक कदम हो सकती है। यह रणनीति न केवल हेलमेट पहनने को अनिवार्य बनाने में सहायक होगी, बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति नागरिको में जिम्मेदारी और अनुशासन की भावना को भी प्रोत्साहित करेगी।
सात दिन के भीतर सभी पंपों पर लगानी होगी जागरूकता होर्डिंग: डीएम
डीएम बीएन सिंह के मुताबिक इसको लेअकर जिले में स्थत सभी पेट्रोल पम्प संचालकों एवं स्वामियों को निर्देश दिये गए हैं कि सात दिन के भीतर पंप परिसर में इस आशय के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए जाएं कि 26 जनवरी 2025 के बाद किसी भी ऐसे दो पहिया वाहन चालक को पेट्रोल का विक्रय नहीं किया जायेगा, जिसके चालक तथा सहयात्री ने हेलमेट नहीं पहना हो।
सीसी कैमरे के जरिए रखी जाएगी नजर
डीएम ने यह भी हिदायत दी है कि सभी पेट्रोल पम्प संचालक और स्वामी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरा सदैव सक्रिय स्थिति में बने रहें ताकि किसी भी विवाद की स्थिति में सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर आवश्यक निर्णय लिया जा सके।