×

Sonbhadra News: अंधेरे की भेंट चढ़ी एनटीपीसी के अफसर की जिंदगी, घुमावदार मोड़ पर बाइकों की भिडंत में गई जान को लेकर उठे कई सवाल, एक गंभीर

Sonbhadra News: अंधेरे के चलते शक्तिनगर थाना क्षेत्र में रविवार की रात हुए सड़क हादसे की चपेट में आकर ड्यूटी पर जा रहे एनटीपीसी के अफसर की मौत और एक के गंभीर होने के मामले ने हड़कंप मचा दिया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 9 Dec 2024 7:29 PM IST
NTPC officer killed in bike collision
X

बाइकों की भिड़ंत में एनटीपीसी के अफसर की मौत: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: देश के कई हिस्सों को रोशन करने वाले एनटीपीसी की शक्तिनगर स्थित मदर यूनिट एरिया के कई मार्गों पर रात में अंधेरे की स्थिति, जिंदगी छिनने लगी है। अंधेरे के चलते शक्तिनगर थाना क्षेत्र में रविवार की रात हुए सड़क हादसे की चपेट में आकर ड्यूटी पर जा रहे एनटीपीसी के अफसर की मौत और एक के गंभीर होने के मामले ने हड़कंप मचा दिया है। संडे मार्केट-एमजीआर मुख्य मार्ग पर इससे पहले भी अंधेरे के चलते कई हादसों के होने का दावा किया जा रहा है। बावजूद, खतरे भरे मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था न किए जाने को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं।

ड्यूटी जाते वक्त टकराई बाइक, अस्पताल पहुंचते-पहंुचते हो गई मौत

बताते हैं कि शक्तिनगर स्थित एनटीपीसी के सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन में एमजीआर सेक्शन के असिस्टेंट मैनेजर के रूप में कार्यरत मनोज कुमार शुक्ला रविवार की रात नौ बजे के करीब बाइक से ड्यूटी के लिए जा रहा था। बताया जा रहा है कि एमजीआर से जुड़े मुख्य मार्ग पर अंधेरा होने के कारण, जैसे ही वह, रास्ते में पड़ने वाली टर्निंग पर पहुंचे, वैसे ही सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक तेजी से जा टकराई। इससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी पाकर पहुंचने एनटीपीसी कर्मी आनन-फानन में दोनों को लेकर एनटीपीसी परिसर स्थित संजीवन चिकित्सालय पहुंचे जहां एमके शुक्ला को डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे बाइक सवार को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर बैढ़न, सिंगरौली, मध्यप्रदेश के लिए रेफर कर दिया गया।

प्रबंधन लिया होता सबक तो बच सकता था हादसा

उधर, घटना को लेकर एनटीपीसी कर्मियों में रोष की स्थिति बनी रही। शक्तिनगर परिक्षेत्र के लोगों ने भी ब्लैक स्पॉट एरिया में हादसों से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम न किए जाने के आरोप लगाए। लोगों का कहना था कि जिस जगह दुर्घटना हुई, उस जगह लंबे समय से ब्लैक स्पॉट वाली स्थिति बनी हुई है। पूर्व में भी उक्त स्थल पर दर्जनों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। अगर इसको लेकर जरूरी इंतजाम किए गए होते तो शायद रविवार की रात हुआ हादसा बचाया जा सकता था। इस मार्ग पर ओवरलोड वाहनों के भी फर्राटा भरने का आरोप लगाते हुए, एनटीपीसी प्रबंधन से अविलंब जरूरी कदम उठाए जाने की मांग की जा रही है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story