TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: ओबरा चकाड़ी गांव, परेशानियों से जूझ रहे ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कहा- न शुद्ध पानी, न शुद्ध हवा, दी बड़े आंदोलन की चेतावनी
Sonbhadra News: चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अगर ग्रामीणों को हो रही परेशानियों के प्रति संजीदगी नहीं दिखाई गई तो बड़े आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा।
Sonbhadra News: परेशानियों से जूझ रहे ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन कर आवाज उठाई। जिम्मेदारों पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाया। मामला ओबरा तहसील क्षेत्र के चकाड़ी गांव से जुड़ा हुआ है। ग्रामीणों का कहना था कि न तो उन्हें शुद्ध हवा मिल रही है। ना ही शुद्ध पानी मिल पा रहा है। फसलों की बर्बादी पर भी किसी का ध्यान नहीं है। शिक्षा स्वास्थ्य जैसी सेवाएं उनके गांव के लिए बेमानी बनी हुई है। चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अगर ग्रामीणों को हो रही परेशानियों के प्रति संजीदगी नहीं दिखाई गई तो बड़े आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा।
ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष शिवदत्त दुबे, रविन्द्र सिंह यादव, राजकुमार यादव के अगुवाई में प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। कहा कि ओबरा तापीय परियोजना के राख निस्तारण वाली पाइप फटी पड़ी है । इसके चलते यहां के बाशिंदों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन पाइप फटने से गंदा पानी लोगों के घरों में घुस जा रहा है। इससे इससे यहां का जल तो दूषित हो ही रहा है किसानों की फसल भी नष्ट हो जा रही है।
-- तेज हवा के साथ उड़ती राख भरी धूल सांस लेना कर देती है दूभर
ग्रामीणों का कहना था कि हालात या हो गई है कि यहां के लोगों के लिए न ही शुद्ध हवा अच्छे तरीके से मौजूद हो पा रही है, न ही शुद्ध पानी उपलब्ध हो पा रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि तेज हवा चलने पर भारी मात्रा में राख तेजी से घरों में आती है,जिससे लोगो को सांस लेने में भी समस्या उत्पन्न होने लगती है। परेशानियों से रूबरू हो रहे ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा की भी कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई है। अन्य सुविधाएं दूर, गांव की बस्ती में आने-जाने के लिए कायदे से एक सड़क भी मौजूद नहीं है। कहा गया कि जब तक ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक आवाज उठाने का क्रम जारी रहेगा।
-- 10 दिनों के भीतर नहीं दिखी संजीदगी तो बड़ा आंदोलन
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि 10 दिनों के भीतर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो बड़े आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। विरोध प्रदर्शन में जलालुद्दीन, गुलाबचंद यादव ,मोहम्मद हनीफ , राम सुबह, रफीक अहमद, देवजीत यादव, पवन प्रजापति, अली हुसैन , सोमारी देवी, देवेंद्र पांडेय, वकील मोहम्मद, धर्मेंद्र यादव ,जमीर अहमद, इकबाल मोहम्मद, विनेश कुमार यादव, सर्वेश यादव, सुनील यादव आदि शामिल रहे।