×

Sonbhadra News: झाड़ियों में संदिग्ध हाल में मिले 22 वर्षीय महिला के शव की नहीं हो पाई शिनाख्त, गुजर गए 34 घंटे

Sonbhadra News: ओबरा कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार की सुबह पाए गए महिला के शव की जहां शुक्रवार की देर शाम तक शिनाख्त नहीं हो पाई। वहीं, कुछ ग्रामीणों का दावा था कि उक्त महिला को मंगलवार की शाम 4 बजे के करीब कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उठाकर लाया जाता देखा गया था।

Kaushlendra Pandey
Published on: 24 Jan 2025 7:59 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Sonbhadra News: ओबरा कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 10 से ओबरा गांव जाने वाली सड़क किनारे झाड़ियों में संदिग्ध हाल में पाए गए 22 वर्षीय महिला के शव की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो पाई है। उधर, 34 घंटे बाद भी शव की शिनाख्त न हो पाने, 72 घंटे कें भीतर एक छात्रा और एक महिला को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने के लेकर महिला कांग्रेस की तरफ से सवाल उठाए गए हैं और जल्द तीनों मामलों का खुलासा-सुरक्षित बरामदगी न होने पर कांग्रेस की तरफ से आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

ओबरा क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बना हुआ है महिला के शव का मामला:

ओबरा कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार की सुबह पाए गए महिला के शव की जहां शुक्रवार की देर शाम तक शिनाख्त नहीं हो पाई थी। वहीं, शव मिलने के बाद कुछ ग्रामीणों का दावा था कि उक्त महिला को मंगलवार की शाम 4 बजे के करीब कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उदठाकर ले जाया जाता देखा गया था। पूछे जाने पर बतायसा गया था कि महिला नशे में है।

पुलिस का दावा - तीन दिन से क्षेत्र में बनी हुई थी महिला:

वहीं, पुलिस का दावा है कि मौके पर की गई प्राथमिक जांच-पड़ताल में महिला को तीन दिन से क्षेत्र में बन होने की जानकारी मिली मिली है। हरे रंग की साड़ी तथा लाल रंग की ब्लाउज पहने महिला की उम्र लगभग 22 साल होने का दावा किया जा रहा है। शव मिलने के दो दिन पूर्व उसे कथित नशे की हालत में कुछ लोगों द्वारा उठाकर ले जाते दिखने और शव मिलने के समय पास में कुछ घरेलू बर्तन मिलने की स्थिति ने मामले की गुत्थी उलझा कर रख दी है। पुलिस की जांच पड़ताल में महिला को चोट लगने की भी बात सामने आई है।

जल्द खुलासे के दिए गए हैं निर्देश:

घटना की जानकारी पाकर जहां एएसपी मुख्यालय कालू सिंह और क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं, महिला के हाथ पर माला और सुदामा लिखा होने से आशंका जताई गई कि मृतका का नाम माला तथा पति का नाम सुदामा होगा लेकिन शव मिलने के 34 घंटे बाद तक, शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी हाउस में रखकर, पहचान कराने का प्रयास जारी है।

जल्द नहीं हुआ खुलासा तो करेंगे आंदोलन: महिला कांग्रेस

महिला कांग्रेेस की जिला अध्यक्ष ऊषा चौबे ने शुक्रवार को बयान जारी कर, राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र से छात्रा के लापता होने, अनपरा थाना क्षेत्र से शिक्षिका के लापता होने और ओबरा थाना क्षेत्र में महिला के शव मिलने के मामले को लेकर सवाल उठाए। कहा कि महिलाओं और बेटियों पर बढ़ते अपराधों को रोकने मे सरकारी तंत्र विफल साबित हो रहा है। पूरा देश बालिका दिवस मना रहा है, लेकिन रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र से लापता छात्रा का तीन दिन बाद भी पता नहीं चल पाया है। अनपरा थाना क्षेत्र सेएक शिक्षिका के गायब होने की सूचना आई। ओबरा थाना क्षेत्र में महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। पिछले सप्ताह भी दो महिलाओं के शव मिले थे। कहा कि अनपरा और रॉबर्ट्स गंज से लापता हुई छात्रा-शिक्षिका की जल्द सकुशल घर वापसी नहीं हुई तो महिला कांग्रेस सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगी।

तलाशी के लिए लगाई गई हैं पुलिस टीमें: पुलिस

पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि छात्रा और शिक्षिका दोनों प्रकरणों मेें सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर, सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। टीमों द्वारा खोजबीन का कार्य जारी है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story