×

Sonbhadra News: संदिग्ध हाल में चारपाई पर पड़ा मिला अधेड़ का शव, शरीर पर पाए गए चोट के निशान, हत्या की जताई जा रही आशंका

Sonbhadra News: जुगैल थाना क्षेत्र के खरहरा गांव के रहने वाले शिवकुमार पनारी ग्राम पंचायत के टोला काशपानी स्थित खेत पर मड़हा बनाकर रह रहे थे। चार भाइयों में तीन भाई मूल निवास जुगैल में रहते थे।

Kaushlendra Pandey
Published on: 23 Feb 2025 7:41 PM IST
Sonbhadra News: संदिग्ध हाल में चारपाई पर पड़ा मिला अधेड़ का शव, शरीर पर पाए गए चोट के निशान, हत्या की जताई जा रही आशंका
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: ओबरा थाना क्षेत्र के पनारी ग्राम पंचायत अंतर्गत काशपानी टोला में रविवार की दोपहर एक 55 वर्षीय अधेड़ का शव संदिग्ध हाल में चारपाई पर पड़ा पाए जाने से सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों की तरफ से शरीर पर चोट का निशान पाए जाने का दावा किया जा रहा है। मृतक अपने पाही स्थित खेत पर अकेला रहता था। इसको देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है। एएसपी मुख्यालय कालू सिंह सहित अन्य पुलिस अफसरों ने मौके का मुआयना किया और ओबरा पुलिस को प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस शव को पीएम के लिए भेजने के साथ ही, घटना की जांच में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि जुगैल थाना क्षेत्र के खरहरा गांव के रहने वाले शिवकुमार पनारी ग्राम पंचायत के टोला काशपानी स्थित खेत पर मड़हा बनाकर रह रहे थे। चार भाइयों में तीन भाई मूल निवास जुगैल में रहते थे। शिवकुमार की पत्नी-बच्चे न होने के कारण वह खेत पर अकेले ही रहते थे। रविवार को कुछ लोग उनके मड़हे की तरफ पहुंचे तो उनका शव चारपाई पर पड़ा देख सन्न रह गए। दावा किया जा रहा है कि उनके चेहरे और नाक पर चोट के निशान थे। पास की जमीन पर खून गिरा हुआ था। इसको देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है।

एएसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, दिया निर्देश:

प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश कुमार सिंह के साथ मौके के निरीक्षण के लिए पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने लोगों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। बताया कि 55 वर्षीय मृतक शिव कुमार शर्मा पुत्र जोखन शर्मा खरहरा गांव के मूल निवासी हैं। वह अपने गांव से लगभग 4 किमी दूर ग्राम पंचायत पनारी के टोला काशपानी में पाही पर अकेले रहते थे। उनके पत्नी-बच्चे नहीं हैं। उनकी नाक पर चोट पाया गया है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story