×

Sonbhadra News: रेहननामा की आ़ड़ में मकान का बैनामा, महिलाओं को घर में प्रवेश कराकर कब्जा जमाने का आरोप, पिता-पुत्र सहित आठ के खिलाफ केस दर्ज

Sonbhadra News: रविवार को संबंधित मकान को लेकर घंटों हाईवोल्टेज ड्रामे की स्थिति बनी रही। आरोपी पक्ष जहां, कथित विक्रेता पक्ष को ही घुसपैठिया बताकर, घर से बाहर करने की कोशिश में जुटा रहा।

Kaushlendra Pandey
Published on: 17 Feb 2025 6:43 PM IST
Sonbhadra News: रेहननामा की आ़ड़ में मकान का बैनामा, महिलाओं को घर में प्रवेश कराकर कब्जा जमाने का आरोप, पिता-पुत्र सहित आठ के खिलाफ केस दर्ज
X

Sonbhadra News: ओबरा थाना क्षेत्र के गैस गोदाम रोड-सुमन नगर निवासी एक बुजुर्ग महिला को रेहननामा का झांसा देकर, जमीन-मकान बैनामा कराने और महिलाओं को घर में प्रवेश कराकर, संबंधित मकान में कब्जा जमाने का बड़ा आरोप लगाया गया है। रविवार को कथित कब्जे की घटना को लेकर, पीडित पक्ष की तरफ से दी गई तहरीर पर देर रात ओबरा पुलिस ने पिता-पुत्र सहित आठ के खिलाफ भारतीय न्याय सहिता (बीएनएस) की धारपा 3(5), 333, 329(4), 352, 351(3) के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

मौके पर घंटों बनी रही हाईवोल्टेज ड्रामे की स्थिति

बताते चलें कि रविवार को कथित क्रेता-विक्रेता दोनों पक्षों के बीच, संबंधित मकान को लेकर घंटों हाईवोल्टेज ड्रामे की स्थिति बनी रही। आरोपी पक्ष जहां, कथित विक्रेता पक्ष को ही घुसपैठिया बताकर, घर से बाहर करने की कोशिश में जुटा रहा। वहीं, संबंधित मकान के स्वामी रहे यानी पीड़ित पक्ष की तरफ से, आरोपी पक्ष पर महिलाओं को आगे कर मकान में जबरिया प्रवेश करने और उनसे राहत दिलाने की गुहार लगाई जाती रही। मामले ने नया मोड़ तब लिया, जब पुलिस ने इस मामले में देर रात कथित क्रेता पक्ष के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज लिया। अब इस मामले में पुलिस क्या एक्शन लेती है? इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

महिलाओं की मौजूदगी का फायदा उठा मिटाया विद्युत कनेक्शन विवरण

पुलिस को सौंपी गई तहरीर में संदीप ने आरोप लगाया है कि उसकी मां अपर्णा देवी को सोफियान अहमद रेहननामा के लिए सब रजिस्ट्रार दफ्तर ले जाकर, बैनामा निष्पादित करा दिया। जब उसे इस बात की जानकारी हुई तो उसने सिवील न्यायालय में बैनामा निरस्तीकरण के लिए वाद दायर किया। मामला अभी विचाराधीन है। इस मामले को लेकर एक मुकदमा जनपद एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत इमें भी दाखिल किया गया है जिस पर सुनवाई के लिए 19 फरवरी 2025 की तिथि नियत है। बावजूद आरोपी पक्ष ने जहां 11 फरवरी 2025 को उसके निवास वाले मकान के मेन गेट को पेंट कर अपने पक्ष के दो लोगों का नाम लिख दिया गया। वहीं, विद्युत विभाग की तरफ से विद्युत कनेक्सन के बावत की गई लिखावट को, काले रंग से पोत दिया गया। आरोपों के मुताबिक उस वक्त घर पर पुरूष सदस्य मौजूद नहीं थे। महिलाओं के एतराज के बाद भी नाम लिख कर चले गए।

आरोपःदरवाजा तोड़कर अंदर घुसी महिलाएं, इन-इन पर एफआईआर

आरोप है कि इसके बाद दोबारा सभी आरोपी 16 फरवरी यानी रविवार को दोपहर डेढ़ बजे के करीब सुमन नगर स्थित संबंधित मकान पर पहुंचे और घर की तीन महिलाओं को आगे आकर घर के दरवाजे का ताला तोड़ते हुए अंदर घुस गए। जानकारी मिलने पर पीड़ित मौके पर पहुंचा तो उसे धमकियां दी जाने लगीं।

मामले में संदीप कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी गैस गोदाम रोड सुमन नगर ओबरा की तहरीर पर सोफीयान अहमद निवासी प्रीतनगर, चोपन, उनके पिता वकील अहमद, भाई इमरान अहमद, सफीक अहमद पुत्र स्व. नसीर, नसीम अहमद वकील निवासी ओबरा, रोशन आरा निवासी प्रीतनगर और दो महिलाओं के खिलाफ अज्ञात के रूप में केस दर्ज किया गया है। चोपन पुलिस के मुताबिक प्रकरण में बीएनएस के संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story