×

Sonbhadra News: अक्टूबर की बारिश ने तोड़ा 14 सालों का रिकार्ड, 132.25 मिमी बारिश रिकार्ड, रबी में अच्छी फसल की जगी उम्मीद

Sonbhadra News: जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर में औसत से काफी कम बारिश का आंकड़ा रखने वाले सोनभद्र में, अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में हुई बारिश ने न केवल, इस माह की औसत बारिश के आंकड़े को काफी पीछे छोड दिया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 11 Oct 2023 9:17 PM IST
October rain broke record of 14 years, 132.25 mm rainfall record, hope of good crop in Rabi
X

अक्टूबर की बारिश ने तोड़ा 14 सालों का रिकार्ड, 132.25 मिमी बारिश रिकार्ड, रबी में अच्छी फसल की जगी उम्मीद: Photo-Newstrack

Sonbhadra News: जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर में औसत से काफी कम बारिश का आंकड़ा रखने वाले सोनभद्र में, अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में हुई बारिश ने न केवल, इस माह की औसत बारिश के आंकड़े को काफी पीछे छोड दिया। ...बल्कि 2010 से अब तक अक्टूबर माह में हुई बारिश में, सर्वाधित बरसात का रिकार्ड बना डाला। यहीं कारण था कि जो नदी-नाले बारिश के पीक सीजन में भी करार से नीचे बने हुए थे। वह अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में उफनते नजर आए। वहीं, खरीफ के फसल की, दाना पड़ने के समय में सिंचाई को लेकर बनी चिंता दूर हो गई। रबी की बोवाई के लिए पर्याप्त नमी की स्थिति ने भी, कम बारिश को लेकर चिंतित किसानों के चेहरे पर अच्छी फसल की उम्मीद जगा दी है।

आंकड़े बताते हैं कि इस वर्ष अक्टूबर माह में पहली से लेकर सात अक्टूबर तक बारिश हुई। इसके बाद से बारिश थमी हुई थी। इस दौरान जिले की चारों तहसीलों में बारिश का जो आंकड़ा दर्ज हुआ, उसके हिसाब से जिले में इस दौरान पूरे जिले में 132.25 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। अक्टूबर माह में होने वाली बारिश के न्यूनतम मानक के आंकडे़ पर नजर डालें तो राजस्व विभाग की तरफ से अक्टूबर में न्यूनतम मानक यानी औसत बारिश का आंकड़ा 44.70 मिमी रखा गया है। अभी अक्टूबर माह व्यतीत होने में एक पखवारे से भी अधिक का समय बाकी है लेकिन इस दौरान जो बारिश रिकार्ड हुई, उसके मुताबिक इस महीने में अब तक जिले में 132.25 मिमी यानी मानक से तीन गुना अधिक बारिश हो चुकी है।

- कुछ यह रहा है अक्टूबर में 14 सालों की बारिश का आंकड़ा

2010 में 11.63 मिमी, 2011 में 5.33 मिमी, 2012 में तीन मिमी, 2013 में 99.54 मिमी, 2015 में 26.80 मिमी, 2016 में 36.57 मिमी, 2017 में 11.33 मिमी, 2018 में 4.3 मिमी, 2019 में 69.1 मिमी, 2020 में 11.7 मिमी, 2021 में 29.8 मिमी, 2022 में 41.5 मिमी और 2023 में 11 अक्टूबर तक 132.25 मिमी।

- रबी की फसलों को मिलेगा बारिश का अच्छा फायदा: कृषि अधिकारी

जिला कृषि अधिकारी डा. हरिकृष्ण मिश्रा ने बताया कि अक्टूबर में हुई अच्छी बारिश खरीफ-रबी दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगी। इस बारिश से जहां धान के लिए आखिरी पानी की जरूरत पूरी हो गई है। वहीं, रबी फसल के बोवाई के लिए पर्याप्त नमी को लेकर बनी चिंता भी दूर हो गई है। कहा कि बारिश के चलते बनी नमी की स्थिति का फायदा गेहूं को तो मिलेगा ही, दलहन और तिलहन को भी फसलों के लिए भी पर्याप्त नमी की स्थिति काफी फायदेमंद साबित होगी।

- 20 दिन बाद शुरू हो जाएगी रबी की बोवाई

महज 20 दिन बाद रबी के फसलों की बोवाई शुरू हो जाएगी। इसको देखते हुए, बारिश ने जहां किसानों को, फिलहाल अवर्षण की चिंता से दूर कर दिया है। वही,ं किसान भी खेती-किसानी की तैयारी में तेजी से जुट गए हैं। कुछ जगहों पर पानी भराव के चलते धान की फसलों को नुकसान बताया जा रहा है। वहीं, कृषि अधिकारी का कहना है कि जल भराव वाली ऐसी जगहें, जहां फसल खड़ी है, वहां चिंता करने की जरूरत नहीं है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story