×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: उदय होते सूर्य को अर्घ्य देकर मांगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद, कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को पुरस्कृत

Sonbhadra News: उत्साह के साथ शुक्रवार की सुबह उदय होते सूर्य को अर्घ्य देकर पर्व का समापन किया गया। इस दौरान पूरा जिला सूर्यदेव और छठ मैया के जयकारे से गुंजायमान रहा।

Kaushlendra Pandey
Published on: 8 Nov 2024 1:05 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Pic: Newstrack)

Sonbhadra News: एक तरफ जहां शुक्रवार की सुबह उदय होते सूर्य को अर्घ्य देकर, सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगते हुए, सूर्योपासना के चार दिनी महापर्व का समापन किया गया। वहीं, पूजन के दौरान जहां जगह-जगह भजन गीतों से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। साथ ही प्रतियोगिताओं में भाग लेने वालों को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया गया।

सुबह 6.30 उदय होते सूर्य को अर्घ्य देकर, व्रतियों ने लगातार 36 घंटे के कठिन व्रत और बृहस्पतिवार शाम से ही चल रहे आराधना के कार्यक्रम का समापन किया। वहीं प्रसाद वितरण करते हुए, गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु घर लौटे। इस दौरान पूरा जिला सूर्यदेव और छठ मैया के जयकारे से गुंजायमान रहा। वहीं, लोक आस्था के महापर्व पर यूपी-झारखंड सीमा का निर्धारण करने वाली सतत वाहिनी नदी तट पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभा करने वाले स्कूली बच्चों और युवा प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया गया।

जिला मुख्यालय से लेकर औद्योगिक अंचल तक रही छठ पर्व की धूम

जिला मुख्यालय राबटर्सगंज से लेकर, औद्योगिक आंचल से होते हुए बिहार झारखंड मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ से सटी सीमा एरिया में छठ पर्व की धूम मची रही। पूजा घाटों पर जहां भक्ति महिलाओं के साथ परिवार के सदस्य मौजूद रहकर छठी मैया के आराधना में लग रहे। वही उत्साह के साथ शुक्रवार की सुबह उदय होते सूर्य को अर्घ्य देकर पर्व का समापन किया गया। जिला मुख्यालय स्थित तालाबों के साथ ही सोन नदी, रेणुका नदी, विजुल नदी, कनहर नदी, मलिया नदी, अजीर नदी, घाघर नदी के छठ घाट शुक्रवार की सुबह देर तक श्रद्धालुओं से पटे रहे। प्रसाद पाने को लेकर होड़ सी मची रही।

यूपी-झारखंड सीमा पर बच्चों ने दिखाया टैलेंट, खूब लूटी वाहवाही

छठ पूजन के निमित्त कई राज्यों के श्रद्धालुओं के जमावड़े का केंद्र बनने वाले सतत वाहिनी नदी तट स्थित सूर्य मंदिर परिसर में स्कूली बच्चों, खासकर नन्हे-मुन्नों ने जमकर टैलेंट दिखाया। सन क्लब सोसायटी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में इंडियन बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक राज और क्लब के पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता ने जज की भूमिका निभाई।


इनको दिया गया पुरस्कार

प्रतिभाग किये बच्चों में प्रथम स्थान मोना रावत, द्वितीय स्थान प्रतीक तथा राजू पासवान, तृतीय स्थान प्रिया मौर्य, किंग डांस ग्रुप, सीएससी बाल विद्यालय आदर्श नगर को मिला। वहीं, प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम के दौरान इनकी-इनकी रही मौजूदगी

बतौर मुख्य अतिथि जीत सिंह खरवार अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के उपाध्यक्ष, नंदलाल गुप्ता भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक हरिराम चेरों, भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही के प्रतिनिधि लक्ष्मण राम, पलामू सांसद विष्णु दयाल राम के प्रतिनिधि, श्रवण गोंड़, क्लब के संरक्षक रामनरेश पासवान, गौरी शंकर दुबे, राजेश जायसवाल, अशोक जायसवाल, प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।



\
Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story