×

Sonbhadra News: योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पर अफसरों को फटकार, सीडीओ ने लिया एक्शन

Sonbhadra News: सीडीओ जागृति अवस्थी ने शासन की विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की बिंदुवार सीएम डैशबोर्ड पर समीक्षा करते हुए पाया कि एनआरएलएम विभाग से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बैंकों द्वारा किए जाने ऋण वितरण की र्प्रगति काफी धीमी है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 21 Dec 2024 7:15 PM IST
Sonbhadra News ( Photo- Newstrack )
X

Sonbhadra News ( Photo- Newstrack )

Sonbhadra News: कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड की बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही की स्थिति पाए जाने पर शनिवार को सीडीओ जागृति अवस्थी ने संबंधित अफसरों को खासी फटकार लगाई। जिला समाज कल्याण अधिकारी को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। वहीं अन्य अफसरों को योजनाओं-कार्यों के क्रियान्वयन में तेजी लाने और लापरवाही-शिथिलता की दशा में कार्रवाई की चेतावनी दी।

स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरण की प्रगति मिली धीमी

सीडीओ जागृति अवस्थी ने शासन की विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की बिंदुवार सीएम डैशबोर्ड पर समीक्षा करते हुए पाया कि एनआरएलएम विभाग से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बैंकों द्वारा किए जाने ऋण वितरण की र्प्रगति काफी धीमी है। इस पर सीडीओ ने जहां डीसी एनआरएलएम की जमकर क्लास लगाई। वहीं, उन्हें कार्य पद्धति में सुधार लाने और ऋण वितरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

सामूहिक विवाह योजना की धनराशि भुगतान में ढिलाई पर लिया एक्शन

ठसी तरह, समाज कल्याण विभाग की तरफ से कराए जाने वाले सामूहिक विवाह और उससे जुड़ी योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को किए जाने वाले धनराशि भुगतान की प्रगति जाची गई तो पता चला कि भुगतान की प्रगति काफी धीमी है। इस पर भी नाराजगी जताते हुए सीडीओ ने जिला समाज कल्याण अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मौजूद सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित किया जाए। निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा कराए जाएं।

शिकायत मिलने पर उत्तरदायित्व तय कर की जाएगी कार्रवाई: सीडीओ

सीडीओ ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार गुणवत्ता के साथ अधूरे कार्यों को पूर्ण कराए जाए। अन्यथा की स्थिति में उत्तरदायित्व तय करते हुए संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उच्च स्तर पर पत्राचार भी किया जाएगा। डीडीओ शेषनाथ चौहान, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल देव पांडेय, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story