×

Sonbhadra : डीएफओ, डीआईओएस, तहसीलदार न्यायिक से जवाब तलब, पेशकार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश, गैरहाजिरी-लापरवाही पर डीएम ने लिया एक्शन

Sonbhadra News: शनिरवार को जिले की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य संपूर्ण समाधान दिवस सदर तहसील में आयोजित हुआ।

Kaushlendra Pandey
Published on: 21 Dec 2024 7:12 PM IST
Sonbhadra News ( Pic- Newstrack)
X

Sonbhadra News ( Pic- Newstrack)

Sonbhadra News : संपूर्ण समाधान दिवस से गैरहाजिर पाए गए डीएफओ सोनभद्र और डीआईओएस से जवाब तलब करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, बेदखली से जुड़े मुकदमों को प्रारंभ करने में शिथिलता पर नाराजगी जताते हुए डीएम बीएन सिंह ने तहसीलदार न्यायिक को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने और पेशकार के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। शिकायतों का ससमय और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने वाले अधिकारियों को भी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

माह का तीसरा शनिवार होने के नाते, शनिरवार को जिले की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य संपूर्ण समाधान दिवस सदर तहसील में आयोजित हुआ। डीएम बीएन सिंह और एसपी अशोक कुमार मीणा ने यहां फरियाद सुनी। सभी सबंधितों को शिकायतों का ससमय-गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए। सभी अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में समय से उपस्थित होकर जनशिकायतों को सुनने और उसका त्वरित निस्तारण करने के लिए भी चेताया गया।

अफसर नहीं दे पाए संतोषजनक जवाब, कार्रवाई के निर्देश

इस दौरान अनुपस्थित पाए गए अनुपस्थित प्रभागीय वनाधिकारी सोनभद्र जिला विद्यालय निरीक्षक से जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। वहीं, रामबचन पुत्र स्व. सीताराम ने जिलाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दिया कि बेदखली के मुकदमा के लिए 21 जून 2024 को तहसीलदार न्यायिक के न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया गया था लेकिन अब तक मुकदमें की कार्रवाई प्रारंभ नहीं हो पाई है। इसका संज्ञान में लेते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारी से जानकारी ली, तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने तहसीलदार न्यायिक को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने और संबंधित पेशकार के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान रॉबर्ट्सगंज तहसील में आयुष्मान कार्ड बनाने का कैंप भी लगाया गया।

प्रत्येक समाधान दिवस पर लगेगा आयुष्मान कार्ड शिविर

डीएम ने निर्देशित किया कि प्रत्येक सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आयुष्मान कार्ड बनाने तथा दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए कैंप लागया जाए। जिले के सभी तहसीलदार और दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी को इसके संबंध में समुचित प्रचार-प्रसार का भी निर्देश दिया गया। उप जिलाधिकारी सदर उत्कर्ष द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य ने भी यहां फरियाद सुनी। कई मामलों का निस्तारण किया।

इसी तरह तहसील ओबरा में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की अध्यक्षता, उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह की मौजूदगी में समाधान दिवस आयोजित हुआ। तहसील घोरावल में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) सहदेव कुमार मिश्र ने अध्यक्षता की। उनके साथ एसडीएम राजेश सिंह, सीओ घोरावल, नायब तहसीलदार घोरावल आदि ने फरियाद सुनी। तहसील दुद्धी में उप जिलाधिकारी निखिल यादव की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story