TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: नौ जून को कलेक्ट्रेट सहित आधे शहर की बिजली छह घंटे रहेगी गुल, जानें वजह
Sonbhadra News: छपका स्थित उपकेंद्र का 11 केवी ब्रेकर बदलने के मद्देजनर नौ जून को कलेक्ट्रेट सहित आधे शहर की बिजली छह घंटे के लिए काटी जाएगी।
Sonbhadra News: जिला मुख्यालय क्षेत्र के छपका स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र से कलेक्ट्रेट, पुलिस लाइन सहित अन्य सरकारी दफ्तरों, संस्थानों के साथ ही, राबटर्सगंज शहर के लगभग आधे हिस्से को मिलने वाली बिजली नौ जून यानी रविवार को छह घंटे तक गुल रखी जाएगी। छपका स्थित उपकेंद्र का 11 केवी ब्रेकर बदलने के मद्देजनर इस बात का निर्णय लिया गया है। राबटर्सगंज विद्युत वितरण खंड की ओर से, कटौती के इस शिड्यूल की जानकारी सार्वजनिक करते हुए, लोगों को पानी सहित अन्य प्रबंध, बिजली कटौती समय सुबह आठ बजे शुरू होने से पहले कर लेने की अपील की गई है।
मुख्यालय के इन हिस्सों में प्रभावित रहेगी विद्युत आपूर्ति
राबटर्सगंज विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता एके चौधरी ने अवगत कराया है कि नौ जून को छपका स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पर 11 केवी ब्रेकर बदलने का कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया गया है। इसके कारण विद्युत उपकेन्ंद्र छपका से कलेक्ट्रेट ऑफिस, एसपी आवास, पुलिस लाईन, इंजीनियरिंग कालेज, लोढ़ी स्थित जिला अस्पताल (राजकीय मेडिकल कालेज) सहित उरमौरा, बिचपई, गुरमा, इमरती कालोनी, प्रभापुरम कालोनी, बढ़ौली, एवं अन्य मोहल्लों को होने वाली विद्युत आपूर्ति सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह, आपूर्ति बाधित रहने वाली अवधि के लिए अपने स्तर से जलापूर्ति एवं अन्य की व्यवस्था, बिजली आपूर्ति ठप होने से पूर्व में कर लें, ताकि विद्युत आपूर्ति बाधित होने के समय कोई असुविधा न हो।
जिला कचहरी परिसर में नौ को कवि सम्मेलन
शहीद स्थल प्रवंधन ट्रस्ट करारी की ओर से जिला कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन कराया जाएगा। इसमें जिले के अलावा वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही जिलों से आए कवि और कवियित्री भाग लेंगे। इस दौरान कवियित्री चंद्रलेखा सिंह की दूसरी पुस्तक सत्ता का खेल.. का विमोचन होगा। इस दौरान आयोजित अभिनंदन समारोह में भी कई लोगों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक प्रद्युम्न त्रिपाठी एडवोकेट ने बताया कि राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में रविवार को सुबह दस बजे वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर के अध्यक्षता में यह कार्यक्रम होगा।