×

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे प्रदेश को मिलेगी निर्बाध बिजली, ट्रिपिंग फ्री आपूर्ति की तैयारी शुरू

Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को भव्य और दिव्य बनाने की तैयारियां तो जारी हैं ही, बिजली विभाग की तरफ से भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या सहित पूरे प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति की तैयारी शुरू की गई है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 18 Jan 2024 3:12 PM IST
sonbhadra news
X

प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे प्रदेश को मिलेगी निर्बाध बिजली (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को भव्य और दिव्य बनाने की तैयारियां तो जारी हैं ही, बिजली विभाग की तरफ से भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या सहित पूरे प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति की तैयारी शुरू की गई है। इसको लेकर जहां ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की तरफ से संबंधितों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। वहीं, अभियंता संगठन की तरफ से भी 22 जनवरी को होने वाली आपूर्ति को ट्रिपिंग फ्री बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। अभियंता संघ के महासचिव जितेंद्र सिंह गुर्जर की तरफ से जहां, इसको लेकर अभियंताओं से अतिरिक्त प्रयास की अपील गई है। वहीं, प्रदेश को सस्ती बिजली मुहैया कराने वाली राज्य सेक्टर की अनपरा परियोजना की बंद पड़ी 500 मेगावाट वाली चौथी इकाई और निजी क्षेत्र की लैंको परियोजना की 600 मेगावाट वाली पहली इकाई को नियत तिथि से पूर्व पूर्ण क्षमता से उत्पादन पर लाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

बताते चलें कि 500 वर्ष बाद प्रभु श्रीराम के विग्रह को मंदिर में विराजने को मिल रहे मौके को देखते हुए हर शख्स किसी न किसी रूप में इस समारोह में अपनी भूमिका अदा करने को लेकर बेचैन बना हुआ है। वहीं, केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से इस अवसर को दूसरी दिवाली के रूप में मनाने को लेकर हर संभव प्रयास जारी है। इसी कड़ी में, 22 जनवरी को अयोध्या सहित पूरे प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कर, जगमग रखने की तैयारियां तेजी से की जा रही हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ के महासचिव जितेद्र सिंह गुर्जर ने पूरे प्रदेश के अभियंताओं से अपील करते हुए कहा है कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन, ऊर्जा मंत्री के निर्देशन और ऊर्जा प्रबंधन के कुशल नेतृत्व में सभी अभियंता पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रहे हैं। सभी विद्युत अभियंताओं का यह सौभाग्य है कि उन्हें प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर प्रभु श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या सहित पूरे प्रदेश को जगमग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इसकी कड़ी में, निर्धारित समय से पूर्व 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम तैयार कर प्रभु की सेवा में समर्पित किया जा सका है। अब जरूरी है कि इस कार्यक्रम की दिव्यता और भव्यता को जन-जन तक पहुंचाए। इसके लिए आवश्यक है कि अयोध्या सहित पूरे प्रदेश में ट्रिपिंग फ्री विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं।

ग्रीष्मकाल में 24 घंटे बिजली देने की करें तैयारी

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद, पूरे प्रदेश को 24 घंटे बिजली आपूर्ति की सौगात देने को लेकर भी कार्ययोजना बनाए जाने को लेकर काम शुरू हो गया है। अभियंता संघ के प्रदेश महासचिव के साथ ही, यूपीसीएल प्रबंधन की तरफ से भी अभियंताओं से अपील की गई है कि आगामी ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत पूरे प्रदेश में 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी क्षेत्रों में शीघ्र कार्ययोजना बना ली जाए।

वहीं, यह भी जानकारी दी गई है कि ऊर्जा निगम प्रबंधन ने माह फरवरी को अनुरक्षण माह के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया है ताकि ग्रीष्मकाल में 24 शहर से गांव तक 24 घंटे बिजली आपूर्ति की चल रही तैयारी को देखते हुए, समय से अनुरक्षण कार्य पूरे लिए जाएं और इससे जुड़ी आवश्यक सामग्री की भी व्यवस्था कर ली जाए। बता दें कि सोनभद्र एक ऐसा जनपद, जहां यूपी के जरूरत की आधी बिजली पैदा होती है। यहीं कारण है कि सोनभद्र में तैनात विद्युत वितरण और पारेषण के अभियंताओं के साथ ही, विद्युत उत्पादन में लगे अभियंताओं से विशेष सहयोग की अपील की गई है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story