TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: महाकुंभ जाते समय हादसे की चपेट में आए परिवार के एक और सदस्य की मौत, ट्रामा सेंटर में मां-बेटे लड़ रहे जिंदगी की जंग
Sonbhadra News Today: बताते चलें कि छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में दरोगा के पद पर तैनात रविप्रकाश मिश्रा मां, भाभी, पत्नी और बच्चों के साथ क्रेटा कार से प्रयागराज महाकुंभ के बसंत पंचमी सनान के लिए जा रहे थे।
Sonbhadra News Today: सोनभद्र, हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली में रविवार रात हुए भीषण हादसे में जहां, हादसे की चपेट में आए चार सदस्यों की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं, एक और ने सोमवार को वाराणसी में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसके साथ ही, हादसे के कारण मृतकों की संख्या सात हो गई है। वहीं, हादसे की चपेट में आए मां-बेटे का वाराणसी में उपचार जारी है। उनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है।
छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जा रहे परिवार को बेकाबू ट्रेलर ने मारी थी टक्कर
बताते चलें कि छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में दरोगा के पद पर तैनात रविप्रकाश मिश्रा मां, भाभी, पत्नी और बच्चों के साथ क्रेटा कार से प्रयागराज महाकुंभ के बसंत पंचमी सनान के लिए जा रहे थे। रविवार की रात सात से आठ बजे के बीच जैसे ही, वह हाथीनाला से आगे बढ़कर रानीताीली गांव पहुंचे, वैसे ही, चोपन की ओर से जा रहा तेज रफ्तार ट्रेलर अचानक से डिवाइडर तोड़ते हुए, दूसरे लेन पर जाकर, कार को टक्कर मार दी।
छह की मौके पर हो गई थी मौत, तीन को किया गया था रेफर
इससे जहां कार सवार रविप्रकाश मिश्रा, उनकी मां ऊषा मिश्रा, बेटा अथर्व मिश्रा निवासी धवलपुर तहसील के पास,जिला बलरामपुर, छत्तीसगढ़, कार चालक सने कादरी उर्फ सनाउल्लाह निवासी बोहला, जिला बलरामपुर की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं, पत्नी प्रियंका मिश्रा, भाभी दुर्गा मिश्रा और दूसरे बेटे दिव्यांशु मिश्रा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया था। वहीं, दुर्घटना करने वाले ट्रेलर के चालक दयाशंकर पाल और हादसे के चपेट में आए ट्रक चालक गुड्डू की भी मौके पर ही मौत हो गई थी।
उपचार के दौरान एक और की थमी सांसें, कोहराम
बताया जा रहा है कि शव का पीएम कराने के बाद, परिवार के दूसरे सदस्य जहां, छत्तीसगढ़ में शवों के अंतिम संस्कार में जुटे हुए थे। वहीं, दोपहर बाद खबर आई कि वाराणसी में उपचार के दौरान दुर्गा देवी की भी सांसें थम गई। अब हादसे में बचे रविप्रकाश के इकलौते चिराग दिव्यांशु और उनकी पत्नी की हालत पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार को बेटे को होश आ गया था। डॉक्टर जल्द ही स्थिति में सुधार की उम्मीद जता रहे हैं। वहीं, पत्नी की हालत अभी भी बेसुधों वाली बनी हुई है।