TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: टैंकर ने बाइक सवारों को रौंदा, चाचा की मौत, भतीजा घायल, परिवार ने किया हंगामा
Sonbhadra News: चाचा-भतीजा बाइक से अनपरा जा रहे थे जैसे ही वे डिबुलगंज के बेलवादह मोड़ से होते हुए रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए, रेनूकूट की ओर से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को रौंद दिया और आगे निकल गया।
Sonbhadra News: अनपरा थाना क्षेत्र के डिबुलगंज में बेलवादह मोड़ के पास टैंकर से कुचलकर बाइक सवार चाचा की मौत हो गई। भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे से आक्रोशित लोगों ने कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया। इससे करीब ढाई घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन ठप रहा। स्थिति को देखते हुए अनपरा, शक्तिनगर व पिपरी की पुलिस मौके पर डटी रही। काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और फिर यातायात बहाल हुआ।
बताया जाता है कि पिपरी सोनवानी निवासी रामलाल प्रजापति अपने भतीजे रामसजीवन प्रजापति के साथ बाइक से अनपरा जा रहे थे। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब दो बजे जैसे ही वे डिबुलगंज के बेलवादह मोड़ से होते हुए रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए, रेनूकूट की ओर से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को रौंद दिया और आगे निकल गया। दुर्घटना से आक्रोशित दर्जनों लोग सड़क पर उतर आए और लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद गति पर नियंत्रण न होने पर नाराजगी जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के कारण सड़क पर जाम लग गया। हा
ईवे पर जाम और दुर्घटना की सूचना पाकर पहुंची अनपरा पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और दुर्घटना के संबंध में सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। आक्रोशित लोगों की भीड़ बढ़ती देख शक्तिनगर और पिपरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। करीब ढाई घंटे तक हंगामा और जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस द्वारा मामले में सख्त कार्रवाई और हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिए जाने के बाद ही लोग शांत हुए। उधर, परिजनों के करुण क्रंदन से अन्य लोग भी गमगीन होते रहे।
3 दिन के भीतर तीसरे हादसे ने मचाया हड़कंप
कलर रोड की पहचान रखने वाले रेणुकूट शक्तिनगर मार्ग पर, महज 3 दिन के भीतर मंगलवार को तीसरा हादसा हुआ। इससे पहले रविवार को महज 8 घंटे के भीतर, अनपरा और शक्तिनगर थाना क्षेत्र में हुए हादसे में चार की मौत हो गई थी। मंगलवार को हुई एक मौत के बाद तीन दिन के भीतर सड़क हादसे में यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। यह स्थिति तब है जब दो दिन पूर्व ही यहां डीएम और एसपी ने सड़क हादसों और ओवरलोड परिवहन पर रोक को लेकर रणनीति बनाई थी। कई निर्देश दिए थे। दावा भी किया था कि जल्द ही बेहतर परिणाम देखेंगे लेकिन जिस तरह से लगातार हादसे हो रहे हैं उसने लोगों को डराकर रख दिया है।