×

Sonbhadra News: अब मां नहीं बन पाएगी प्रसूता, पति का दावा-ऑपरेशन के दौरान निकाल दी गई बच्चेदानी, वाराणसी में चल रहा इलाज:

Sonbhadra News: दावा किया गया है कि वाराणसी उपचार के लिए ले जाए जाने के बाद, बच्चेदानी निकाले जाने की जानकारी हुई। मामले को लेकर सीएम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत की दर्ज की गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 20 Feb 2025 9:08 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Photo Social Media)

Sonbhadra News: जिले में प्रसव को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कोन थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति का दावा है कि प्रसव के दौरान उसकी पत्नी के साथ क्रूरता बरती गई। बगैर कोई जानकारी दिए, बच्चेदानी निकाल दी गई। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए वाराणसी में भर्ती कराया गया है। दावा किया गया है कि वाराणसी उपचार के लिए ले जाए जाने के बाद, बच्चेदानी निकाले जाने की जानकारी हुई। मामले को लेकर सीएम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत की दर्ज की गई। संबंधित इलाके के सीएचसी/पीएचसी अधीक्षक को प्रकरण की जांच के लिए निर्देशित किया गया है।

जानिए क्या है पूरा मामला, किस तरह के लगाए जा रहे आरोप:

कोन थाना क्षेत्र के रहने वाले रितेश कुमार का आरोप है कि वह अपनी 26 वर्षीय पत्नी को प्रसव के लिए राबटर्सगंज स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। संबंधित असपताल के डाक्टर की सलाह पर दवा चल रही थी। 21 दिसंबर 2024 को उसके पेट में दर्द हुआ। अस्पताल लाने पर प्री-मैच्योर की स्थिति बताते हुए भर्ती कर लिया गया। आरोप है कि प्रसव के दौरान मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने बच्चे को बाहर निकालने के दौरान काफी क्रूरता बरती जिससे पत्नी बेहोश हो गई। डॉक्टर ने स्थिति गंभीर बताते हुए चार यूनिट ब्लड की व्यवस्ज्ञथा करने को कहा। वहीं नवजात को बाहर निकालने के लिए आपरेशन की बात कही गई।

दावा: मृत पैदा हुआ बच्चा, बिगड़ गई प्रसूता की हालत:

शिकायतकर्ता की तरफ से दावा किया गया है कि प्री मेच्योर सर्जरी के बाद बच्चे को मृत पैदा होना बताया गया। वहीं उसके पत्नी की हालत काफी गंभीर हो गई। उपचार के लिए उसे वाराणसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा बताया गया कि प्रसव के लिए आपरेशन करते समय बच्चेदानी भी निकाल दी गई है। अब वह पुनः मां नहीं बन पाएगी। आरोपों में कितनी सत्यता है, यह तो जांच का परिणाम बताएगा, फिलहाल इसको लेकर जहां चर्चा बनी हुई है। वहीं, ऑनलाइन शिकायत पर मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story