×

Sonbhadra News: मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अनोखी मुहिम, बांटे गए निमंत्रण पत्र

Sonbhadra News: डीपीआरओ नमिता शरण की अगुवाई में मतदाताओं के घर जाकर, पहली जून को बूथों पर पहुंचकर वोटिंग के लिए निमंत्रण पत्र सौंपा।

Kaushlendra Pandey
Published on: 13 May 2024 7:18 PM IST (Updated on: 15 May 2024 8:30 PM IST)
Sonbhadra News
X

मतदान के लिए निमंत्रण पत्र बांटते अधिकारी। (Pic: Newstrack)

Sonbhadra News: जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रविजय सिंह की तरफ से 40 प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथों से जुड़े मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित करने को लेकर शुरू की गई मुहिम रंग लाने लगी है। उनके निर्देशन में सोमवार को जिला पंचायत राज विभाग के अफसरों ने एक अलग ही अंदाज में मतदाता जागरूकता कैंपेन चलाया। डीपीआरओ नमिता शरण की अगुवाई में मतदाताओं के घर जाकर पहली जून को बूथों पर पहुंचकर वोटिंग के लिए निमंत्रण पत्र सौंपा। वहीं लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान मत लोकतंत्र के महापर्व को यादगार बनाने की अपील की।

पंचायती राग विभाग ने बांटे पत्र

जिला पंचायत राज विभाग की तरफ से वोटरों को बूथों पर पहुंचकर मतदान के लिए निमंत्रण पत्र बांटने के पहल की शुरूआत डाला नगर पंचायत क्षेत्र से की गई। जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण के साथ, पहुंचने अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, वार्ड सदस्य, प्राथमिक विद्यालय डाला की शिक्षिका और अन्य ने वोटरों के घर पहुंचकर निमंत्रण पत्र बांटने तथा उन्हें जागरूक करने का काम किया।


मतदाता रैली के जरिए भी लोगों से की मतदान की अपील

इस दौरान डाला नगर पंचायत क्षेत्र में मतदान रैली भी निकाली गई जिसके जरिए लोगों को मतदान का महत्व समझाते हुए, बाजार स्थित दुकानों और लोगों के घरों में जाकर निमंत्रण पत्र सौंपे गए। लोगों से अपील की गई कि मतदान का दिन लोकतंत्र का महापर्व है। इसकी मजबूती और समृद्धि के लिए जरूरी है कि सभी मतदाता इस पर्व में सहभागिता दर्ज कराएं। वह अपने अधिकार को समझें और वोट के जरिए एक अच्छी व मजबूत सरकार को चुनें।

मतदान का अधिकार एक मौलिक अधिकारी

डीपीआरओ सहित पंचायती राज विभाग के अन्य अफसरों ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान का अधिकार एक मौलिक अधिकार है। यह अधिकार संविधान द्वारा प्रदान किया गया है। मतदान के माध्यम से हम सभी अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं। यह प्रतिनिधि हमारी सरकार बनाते हैं और हमारे देश की शासन सत्ता का संचालन करते हैं। इसको सुचारू बनाए रखने के लिए जरूरी है कि हम सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें। ताकि लोकतंत्र की मजबूती के साथ देश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ता रहे।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story