×

Sonbhadra News: पंचमुखी महादेव मंदिर पर चाकू से बोले गए हमले में नया मोड़, पुजारी सहित तीन पर केस, चढ़ावे को लेकर पिता-पुत्र की बेरहमी से पिटाई का आरोप:

Sonbhadra News: न्यायालय के हस्तक्षेप पर पुलिस ने मंदिर के पुजारी, उनके पुत्र और उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लगाए गए आरोपों को दृष्टिगत रखते हुए बीएनएस की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई थी।

Kaushlendra Pandey
Published on: 2 Feb 2025 7:35 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Photo Social Media)

Sonbhadra News: राबटर्सगंज कोतवाली अंतर्गत पंचमुखी महादेव पर गत पांच दिसंबर 2024 को चाकू से बोले गए हमले के मामले में नया मोड़ आ गया है। इस मामले न्यायालय के हस्तक्षेप पर पुलिस ने मंदिर के पुजारी, उनके पुत्र और उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लगाए गए आरोपों को दृष्टिगत रखते हुए बीएनएस की धारा 191(2), 115(2), 352, 351(2) और 117(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई थी।

घटना के बाद पिता-पुत्र की हुई थी बेरहमी से पिटाई:

बताते चलें कि पांच दिसंबर 2024 को मंदिर की चढ़ाई चढ़ते वक्त बाइकों में टक्कर मारने और इससे खफा होकर एक बाइक सवार की तरफ से कथित चाकू मारने का मामला सामने आया था। दावा किया गया था कि इससे खफा होकर वहां मौजूद लोगों ने पिता-पुत्र की बेरहमी से पिटाई कर दी गई थी। मरणासन्न हालत में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया था। वहीं, मंदिर के पुजारी लक्ष्मण दुबे के भाई ब्रह्मदत्त दूबे की तहरीर पर, कथित चाकूबाजी के बाद पिटाई की जद में आए लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर, छानबीन में जुटी हुई थी।

- पुत्री की तरफ से चढ़ावे का विवाद होने का लगाया गया आरोप:

घटना के बाद पिटाई की जद में आए श्याम सुंदर पांडेय निवासी दीनदयाल नगर कम्हारी थाना राबर्ट्सगंज की पुत्री स्वप्ना पांडेय ने न्यायालय में दाखिल प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसके पिता प्रतिदिन सहिजन-रौप स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर दर्शन-पूजन के लिए जाया करते थे। घटना के एक माह पूर्व उनकी मंदिर के पूजारी लक्ष्मण दूबे से मंदिर में चढ़ावा को लेकर कहासुनी हुई थी जिस पर उनके द्वारा देख लेने की धमकी दी गई थी। इस बात को उन्होंने घर पर आकरव बताया था।

- पुत्री की तरफ से इस तरह घटना करने का लगाया गया है आरोप:

स्वप्ना ने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उसके पिता श्यामसुंदर और भाई अभिषेक पांडेय बाइक से रोजाना की भांति दर्शन कर बाइक से वापस हो रहे थे। ढलान के नीचे, जहां पुजारी का मकान है, वहां लक्ष्मण दूबे, ब्रम्हदेव दूबे, पुजारी के पुत्र अंकित दूबे उर्फ चुन्नू तथा चार अन्य मुंह पर गमछा बांधे, लाठी-डंडा लिए खड़े थे। आरोपों के मुताबिक उन्होंने पिता-पुत्र को बाइक से आते वक्त रोक लिया और जानलेवा तरीके से बरेहमी से पिटाई कर दी। दावा किया गया है कि इससे श्यामसुंदर का सर फट गया। कई जगह टांका लगा। हाथ फ्रैक्चर हो गया। हथेलियों की अंगूली क्षतिग्रस्त हो गई। आंख पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जंघो और सीने में कई जगह चोटें आईं। अमिषेक पांडेय को भी शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई।

24 दिसंबर को न्यायालय से लगाई गई थी गुहार:

मामले में 24 दिसंबर को न्यायालय से गुहार लगाई गई थी। पुजारी पक्ष की राजनीतिक पकड़ होने का दावा किया गया था। न्यायालय ने थाने से आख्या तलब करने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। राबटर्सगंज पुलिस के मुताबिक न्यायालय से दिए गए आदेश के क्रम में लक्ष्मण दूबे, ब्रम्हदेव दूबे, अंकित दूबे उर्फ चुन्नू और चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन जारी है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story