×

Sonbhadra News: शहर के मध्य मारपीट-फायरिंग से दहशत, दो को लगी गोली, तीन हिरासत में, शेष की तलाश जारी :

Sonbhadra News: राबर्ट्सगंज शहर के मध्य शनिवार की आधी रात मारपीट-फायरिंग से दहशत की स्थिति बन गई। दो को गोली लगी है जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 2 Feb 2025 9:36 AM IST
SonbhadraNews (Photo Social Media)
X

SonbhadraNews (Photo Social Media)

Sonbhadra News: जिला मुख्यालय स्थित राबर्ट्सगंज शहर के मध्य शनिवार की आधी रात मारपीट-फायरिंग से दहशत की स्थिति बन गई। दो को गोली लगी है जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। शेष की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं।

खड़ी पिकअप से टकराई कार तो शुरू कर दी गई मारपीट :

बताया जा रहा है कि रात 11.35 बजे के करीब मुरली पुत्र शिवजी सिंह निवासी विक्रमपुर, रामगढ़ थानी पन्नूगंज अपनी क्रेटा कार से शीतला मंदिर चौक से बढ़ौली चौक की तरफ आ रहे थे। इस दौरान उनका वाहन खड़ी पिकअप से टकरा गया। इससे खफा होकर पिकअप मालिक राजाबाबू पुत्र श्रीराम सोनकर निवासी ब्रह्मनगर थाना रॉबर्ट्सगंज, सूरज सोनकर पुत्र भोला सोनकर निवासी अम्बेडकरनगर और विकास सोनकर पुत्र भगवान सोनकर निवासी अंबेडकरनगर महाल आदि ने मुरली के साथ मारपीट शुरू कर दी।

मारपीट की जानकारी पाकर बीच बचाव के लिए पहुंचे लोग तो उनसे भी की गई मारपीट:

पुलिस के मुताबिक मुरली द्वारा फोन के जरिए नितेश सिंह उर्फ मिट्ठू पुत्र रविंद्र प्रताप निवासी रौप थाना रॉबर्ट्सगंज को घटना की जानकारी दी। मामले की जानकारी पाकर नितेश सिंह के साथ ही, जनमेजय सिंह पुत्र शिवगोपाल निवासी बिंदकी जिला फतेहपुर, रितेश कुमार पुत्र वंशी निवासी उत्तर महाल, रॉबर्ट्सगंज सहित अन्य मौके पर मुरली के बीच बचाव के लिए पहुंचे आरोप है कि उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी गई।

हालात होने लगे बेकाबू तो नितेश ने झोंक दिया फायर, दो आए चपेट में :

बताया जा रहा है की मारपीट के दौरान स्थिति काफी गंभीर हो गई। हालात को बेकाबू होते देख नितेश सिंह ने पिस्तौल निकाल कर फायर झोंक दिया। पुलिस के मुताबिक फायरिंग में विकास सोनकर पुत्र भगवानदास निवासी अंबेडकरनगर और नीतेश को गोली लगी। घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां उनका उपचार जारी है। चिकित्सकों ने दोनों की हालत खतरे के बाहर बताई है।

गिरफ्तारी के लिए लगाई गई हैं पुलिस की टीमें : एसपी

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि घटना में शामिल तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। शेष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story