TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: खंडहर में चल रही थी पार्टी, 250 फीट गहरी खदान में जा गिरा युवक, NDRF ने संभाली तलाशी की कमान
Sonbhadra News: ओबरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात देर रात सामने आए इस वाकए के बाद जहां हड़कंप मच गया है। वहीं, स्थानीय गोताखोरों की मदद से लगभग 19 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी खदान में गिरे युवक का पता नहीं चल पाया है।
खंडहर में चल रही थी पार्टी, 250 फीट गहरी खदान में जा गिरा युवक: Photo- Newstrack
Sonbhadra News: 10 वर्ष से बंद पड़ी गहरी खदान.., सर्दी की रात सन्नाटे के बीच खदान किनारे स्थित खंडहरनुमा मकान में भाइयों-दोस्तों के साथ पार्टी मनाता युवक, अचानक से छपाक की आई आवाज और 250 फीट गहरी खाईं में समा गया शरीर..। ओबरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात देर रात सामने आए इस वाकए के बाद जहां हड़कंप मच गया है। वहीं, स्थानीय गोताखोरों की मदद से लगभग 19 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी खदान में गिरे युवक का पता नहीं चल पाया है। स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। शाम सवा पांच बजे के करीब पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने भी पानी से भरी खदान में गिरे युवक की तलाशी का मोर्चा संभाल लिया। समाचार दिए जाने तक तलाश जारी थी।
वर्षों पूर्व खदान संचालन के लिए बने दफ्तर में मना रहे थे पार्टी
बताते हैं कि न्यू कालोनी ओबरा का रहने वाला 28 वर्षीय अशोक सिंह उर्फ छोटू पुत्र स्व. धर्मजीत सिंह शुक्रवार की रात अपने छोटे भाई हरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह और क्षेत्र के कुछ दोस्तों के साथ रास पहाड़ी क्षेत्र में 10 वर्ष पूर्व राम कीर्ति सिंह के पट्टा आवंटन से जुड़ी रही खदान पर पिकपिक बनाने के लिए पहुंचा हुआ था। बताते हैं कि खदान किनारे तत्कालीन समय में बनाया गया कार्यालय जो अब खंडहर बन चुका है, में बैठकर सभी ने पार्टी मनानी शुरू की। खाना आदि बनाने के बाद सभी ने अपनी संतुष्टि के मुताबिक पेय पदार्थ लिया। इसके बाद रात आठ बजे के करीब सभी खंडहरनुमा मकान से सटे चबूतरे पर बैठकर भोजन करने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि तभी अशोक ने शौच जाने की इच्छा जाहिर की।
घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते पुलिस अधिकारी : Photo- Newstrack
अचानक से लड़खड़ाए कदम.. और खदान में जा गिरा युवक
जैसे ही वह वहां से कुछ कदम आगे बढ़ा, वह लड़खड़ा गया। जब तक साथ के लोग उसे संभाल पाते, तब तक वह गहरी खदान में जा गिरा । साढ़े नौ बजे के करीब मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। रात में पुलिस ने स्थानीय लोगों से तलाश कराई लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। शनिवार की सुबह से शाम तक गोताखोरों के जरिए तलाश कराई गई लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। प्रकरण की जानकारी पाकर शाम को एनडीआरएफ की टीम पहुंची। समाचार दिए जाने तक युवक का पता नहीं चल पाया था। तलाशी को लेकर पानी से भरी खदान में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था।