×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: पासरों ने तोड़ी खनन विभाग की बैरीकेडिंग, किया उपद्रव-तोड़फोड़, 60 के खिलाफ एफआईआर

Sonbhadra News: मामले में खान निरीक्षक की तहरीर पर राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस ने 50-60 वाहन स्वामी, चालक व पासर नाम-पता अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 2 Nov 2023 3:22 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी में एआरटीओ कार्यालय के सामने हाइवे स्थित खनिज विभाग के चेकिंग प्वाइंट पर पासरों की तरफ से जमकर उप्रदव मचाए जाने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि पासरों ने, कुछ वाहन स्वामियों-चालकों के साथ मिलकर, चेकिंग प्वाइंट पर जमकर बवाल काटा। वाहनों को रोकने के लिए लगाई गई बैरीकेडिंग तोड़ दी। तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। मामले में खान निरीक्षक की तहरीर पर राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस ने 50-60 वाहन स्वामी, चालक व पासर नाम-पता अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

रात ढाई बजे हाइवे पर मचाया गया उपद्रव

घटना गत मंगलवार की रात ढाई बजे की बताई जा रही है। खान निरीक्षक मनोज कुमार के मुताबिक रात ढाई बजे के करीब वाराणसी- शक्तिनगर राजमार्ग पर एआरटीओ कार्यालय के पास स्थित चेकिंग प्वाइंट पर बैरीकेडिंग लगाकर बालू-गिट्टी लदे वाहनों के प्रपत्रों और ई-एमएम11 की चेकिंग कर रहे थे। तभी सड़क की दूसरी साइट से पासरों, वाहन स्वामियों का समूह आया और वाहनों को पार कराने के लिए उपद्रव मचाना शुरू कर दिया। एक साथ चार लेन में ट्रक आगे बढ़ाकर बैरीकेडिंग तोड़ दी गई। उन्हें जबरिया पकड़कर चेकिंग प्वाइंट की दूसरी तरफ ले जाया गया। बवाल की स्थिति को देखते हुए, उन लोगों ने चुप रहने में भलाई समझी। मौके से पासरों-वाहन स्वामियों के हटते ही पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची तब तक बवाल की स्थिति पैदा करने वाले वहां से जा चुके थे।

बगैर परमिट-फर्जी परमिट, ओवरलोड वाहनों को लेकर काटा गया बवाल!

खनन महकमे की तरफ से बगैर परमिट, डुप्लीकेट कापी और ओवरलोड वाहनों के परिवहन के लिए बैरिकेडिंग तोड़ने, बवाल मचाने की आशंका जताई गई है। पुलिस की तरफ से खान महकमे की तरफ से पड़ी तहरीर पर बुधवार की रात मामला दर्ज कर प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि मामले में खनन निरीक्षक मनोज कुमार की तहरीर पर धारा 186, 353 आईपीसी और 3/5 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।



\
Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story