×

Sonbhadra News: गोवर्धन पूजा में पतिवाह बाबा का दावा, 2025 लाएगा खुशहाली, खौलते दूध से स्नान कर किया अचंभित

Sonbhadra News: पूजन के लिए पहुंचे पतिवाह बाबा की तरफ से धधकते हवन कुंड में सिर डालने और खौलते दूध से स्नान का नजारा अचंभित करने वाला रहा। बाबा ने दावा किया वर्ष 2025 लोगों के लिए खुशहाली भरा साल साबित होगा।

Kaushlendra Pandey
Published on: 3 Nov 2024 6:11 PM IST
Sonbhadra News ( Pic- News Track)
X

Sonbhadra News ( Pic- News Track)

Sonbhadra News: जिले में रविवार को जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालय दुद्धी पर गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। भगवान कृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत उठाकर की गई गोकुलवासियों की रक्षा का जिक्र करते हुए, बालकृष्ण की लीला से जुडे रहस्य बताए गए। वहीं, पूजन के लिए पहुंचे पतिवाह बाबा की तरफ से धधकते हवन कुंड में सिर डालने और खौलते दूध से स्नान का नजारा अचंभित करने वाला रहा। बाबा ने दावा किया वर्ष 2025 लोगों के लिए खुशहाली भरा साल साबित होगा। अच्छी वर्षा का संकेत देने के साथ ही, प्राकृतिक आपदा, बीमारी और महामारी का भी कुछ असर रहने की बात कही।

श्रीकृष्ण से बंधी है जिनकी डोर, नहीं पहुंचता उन्हें कोई नुकसानः पतिवाह

जिला मुख्यालय पर मारकुंडी घाटी स्थित वीर लोरिक पत्थर स्थल पर यादव महासभा की तरफ से गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। पूजा करा रहे पतिवाह राजेंद्र बाबा ने अचंभित कर देने वाले नजारे दिखाने के साथ ही, कहा कि जिनके भक्ति की डोर भगवान श्रीकृष्ण से बंधी रहते हैं, उसने आपदाएं कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाती। उन्होंने आने वाले समय में प्राकृतिक आपदा, बीमारी, महामारी का असर रहने की आशंका जताई। सपा जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव, सपा सांसद छोटे लाल खरवार, दया यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व प्रमुख संजय यादव, पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव, लालब्रत यादव, पूर्व विधायक रमेश दुबे, रोशन लाल यादव, रामप्रसाद यादव, भोला यादव, अनिल यादव, विजय यादव, हिदायत उल्ला खान सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।


2025 का जीवन लोगों के लिए होगा अनुकूल: सुरेंद्र पंथी

दुद्धी में भी यादव महासभा की तरफ से गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। गाजीपुर से आए पतिवाह बाबा सुरेंद्र पंथी ने जहां मंत्र शक्ति के जरिए सूखे उपले से अग्नि प्रज्वलित कर लोेगों को दंग कर दिया। वहीं, खौलते दूध से स्नान का दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाला रहा। उन्होंने दावा किया कि 2025 लोगों के जीवन के लिए अनुकूल होगा। बारिश की भी अच्छी संभावना जताई। पूजन का कार्यक्रम आचार्य शिवपूजन मिश्र ने कराया। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष वाराणसी सुजीत यादव ऊर्फ लक्कड़ पहलवान, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुनील सिंह यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख वाराणसी ज्ञनेंद्र यादव ज्ञानू, सेवा निवृत संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. चंद्रजीत यादव, अमित यादव आदि की मौजूदगी बनी रही।


प्रकृति की पूजा है गोवर्धन पूजा, अहंकार से दूर रहने का मिलता है संदेश:

मुख्य अतिथि सुजीत यादव ने कहा कि इस पूजा से हमें प्रकृति पूजा का ज्ञान होता है और घमंड यानी अभिमान से दूर रहने का संदेश मिलता है। कहा कि जिस तरह से भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्र के घमंड को तोड़ने के लिए ही गोवर्धन पर्वत की पूजा कराई थी। पूजन से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमं दर्जनों महिलाएं-लड़कियां शामिल हुईं प्राचीन शिवाजी तालाब से जल भरा कलश उठाकर पूजा स्थल तक पहुंचाया गया।


पहलवानों के करतब पर भी टिकी रही लोगों की निगाहें

गोवर्धन पूजा के दौरान टीसीडी मैदान पर गाजीपुर से पतिवाह बाबा के साथ आए पहलवानों ने भी हैरतंगेज करतब दिखाए। टेंट से भी ऊपर उछलते हुए रस्सी को छूना, एक पहलवान द्वारा दो से तीन पहलवानों को एक साथ बाहों में पकड़कर उठाते हुए मैदान का चक्कर लगाना जैसे करतब लोगों को मौके पर देर तक बांधे रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश यादव ने की। नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश यादव, हरिशंकर यादव, जिला सचिव बुद्धिनारायण यादव, यदुनाथ यादव, नकछेदी यादव, सरजू यादव, सत्यनारायण यादव, रामपाल जौहरी, त्रिभुवन यादव, जगतनाराण यादव, रामबिचार यादव, दिनेश यादव, अभिनाथ यादव, अशोक कुमार गुप्ता आदि के साथ सुरक्षा की दृष्टि से दुद्धी कोतवाल मनोज सिंह,भैया एसपी सिंह, कस्बा प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण यादव ने किया।





Shalini singh

Shalini singh

Next Story