TRENDING TAGS :
Sonbhadra : 38वें अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में पटना को करारी शिकस्त, मेजबान टीम ने 44 रनों से हासिल की जीत, रन आउट के मसले पर बनी विवाद की स्थितिः
Sonbhadar News: क्रीड़ांगन में आयोजित 38वें अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आखिरी क्वार्टर फाइनल मुकाबला मेजबान टीम कें नाम रहा। शुक्रवार को हुए इस मैच में मेजबान टीम ने पटना को 44 रनों के भारी अंतर से हराकर जीत हासिल की।
Sonbhadra News : दुद्धी तहसील मुख्यालय पर टीसीडी क्रीड़ांगन में आयोजित 38वें अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आखिरी क्वार्टर फाइनल मुकाबला मेजबान टीम कें नाम रहा। शुक्रवार को हुए इस मैच में मेजबान टीम ने पटना को 44 रनों के भारी अंतर से हराकर जीत हासिल की। हालांकि दूसरी पारी के 15वें ओवर में रन आउट के मसले पर दोनों टीमों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। पटना की टीम ने गेम बहिष्कार की चेतावनी देकर एकबारगी आयोजन समिति में भी हड़कंप की स्थिति पैदा कर दी। कुछ लोगों ने नाराजगी जता रहे खिलाड़ियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद जाकर शेष ओवर का खेल पूरा कराया जा सका।
टीसीडी दुद्धी के कप्तान सागर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और दुद्धी की टीम ने 19.5 ओवर में सभी विकेट खोते हुए 184 रनों का स्कोर खड़ा किया। आलोक शर्मा ने दो छक्के और नौ चौके की मदद से 59 रन की शानदार पारी खेली। सुमित सोनी ने तीन छक्के और एक चौके की मदद से 26 रन और सागर ने दो छक्के, दो चौके की मदद से 24 रनों का योगदान दिया। पटना के अभिषेक ने चार और अमित ने तीन खिलाड़ियों को चलता किया।
तीन ओवर पहले ही सिमट गई पटना की पूरी टीम
जवाबी बल्लेबाजी करने उतरी पटना की टीम 17.1 ओवर में महज 140 रन पर सिमट गई। हालांकि 16 ओवर में एक बल्लेबाज को रन आउट होने पर खासी विवाद की भी स्थिति बनी। आशीष ने दो छक्के और सात चौके की मदद से सर्वाधिक 48 रन बनाए। करन ने दो छक्के और तीन चौके की मदद से 30 रनों की पारी खेली। दुद्धी के ं ओमकार ने तीन, आकाश ने चार, अंकित ने दो और धर्मेंद्र ने एक विकेट हासिल किया।
अर्धशतक जमाने वाले आलोक को मैन ऑफ द मैच का खिताब
शानदार अर्धशतक जमाने वाले आलोक शर्मा को मुख्य अतिथि भीम जायसवाल ने मैन आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। अंपायरिंग रितेश और नागेंद्र राज ने, कमेंट्री सलीम ख़ां और सुनील जायसवाल ने, स्कोरिंग का कार्य राजू शर्मा ने किया। 20 जनवरी को मेजबान टीम और राबटर्सगंज की टीम के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
डेड बाल पर रनआउट सही या गलत.. पर हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्ट्राइक बल्लेबाज अमन ने गेंद को खेलते हुए एक रन लिया। फील्डर ने बाल थ्रो किया तो उनके बल्ले से टकराकर गेंद मिड आन पर चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अंपायर ने इस पर बाल को डेड घोषित कर दिया। वहीं, बल्लेबाज अमित राज बल्लेबाज का इशारा नहीं देख पाए और दूसरा रन लेने के लिए दौड़ पड़े। इसी बीच क्षेत्ररक्षकों ने उन्हें रन आउट कर दिया। जैसे ही बल्लेबाजों को बाल को डेड घोषित किए जाने की जानकारी उन्हें रन आउट का गलत करारते हुए एतराज दर्ज कराया। उनका कहना था कि डेड बाल पर रनआउट पर नहीं माना जा सकता। इसको लेकर दोनों टीमों के बीच लगभग घंटे भर तक विवाद की स्थिति बनी रही। हालत यह हो गई कि पटना की टीम मैच का बहिष्कार करने की बात कहने लगी। कुछ लोगों ने नाराजगी जता रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद जाकर आगे का मैच शुरू हुआ।