×

Sonbhadra News: समितियों पर समय से नहीं पहुंची डीएपी तो पीसीएफ प्रबंधक होंगे जवाबदेह, डीएम ने जारी किए निर्देश

Sonbhadra News: एक अक्टूबर से 22 नवंबर तक जिले की सहकारी समितियों में 2871 मैट्रिक टन यूरिया और 2371 मैट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा चुकी है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 23 Nov 2024 5:15 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: सहकारी समितियों पर किसानों को डीएपी की उपलब्धता में आती दिक्कत और इसको लेकर मिलती शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए डीएम बीएन सिंह की ओर से कड़े निर्देश जारी किए गए हैं समितियों से समय से डीएपी न पहुंचने के लिए जहां पीसीएफ प्रबंधक का उत्तरदायित्व तय करने की चेतावनी दी गई है। वहीं, किसानों को किसी तरह की दिक्कत या शिकायत पर संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन के तौर पर अपर जिला सहकारी अधिकारी (कृ.नि.) का मोबाइल नंबर 8299801934, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता का मोबाइल नंबर 9519833082 सार्वजनिक किया गया है।

सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता देवेंद्र कुमार सिंह के हवाले से दी गई जानकारी में बताया गया है कि एक अक्टूबर से 22 नवंबर तक जिले की सहकारी समितियों में 2871 मैट्रिक टन यूरिया और 2371 मैट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा चुकी है। साथ ही पीसीएफ बफर में सामान्य एवं प्रीपोजिशनिंग योजना के तहत 2522 मैट्रिक टन यूरिया और 1500 मैट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक सुरक्षित रखा गया है। सुरक्षित भंडारण में से 350 मैट्रिक टन और कोरोमंडल कोटे से प्राप्त 75 मैट्रिक टन डीएपी समितियों को प्रेषित किया जा सकती है।

पीसीएफ प्रबंधक समय से समितियों पर भेजें डीएपी: डीएम

देवेंद्र सिंह की तरफ से बताया गया है कि डीएम की ओर से जिला प्रबंधक पीसीएफ को निर्देशित किया गया है कि आवंटन के सापेक्ष सहकारी समितियों को अतिशीघ्र डीएपी का प्रेषण कराया जाना सुनिश्चित करें। यदि किसी समिति में विलंब से डीएपी के प्रेषण की कोई शिकायत या इसके चलते कोई समस्या उत्पन्न होती है तो इसके लिए जिला प्रबंधक पीसीएफ उत्तरदायी होंगे।

समस्या-शिकायत पर यहां करें संपर्क

सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता देवेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक उर्वरक से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के संबंध में संपर्क के लिए जले के सभी सहकारी समितियों में सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता), अपर जिला सहकारी अधिकारी और सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता का दूरभाष नंबर अंकित है, जिस पर समस्या के निवारण के लिए तत्काल संपर्क किया जा सकता है। समस्या का निदान न होने की स्थिति में जनपद स्तर पर अपर जिला सहकारी अधिकारी (कृ.नि.) का मोबाइल नंबर 8299801934, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता के मोबाइल नंबर 9519833082 पर संपर्क कर शिकायत-समस्या का समाधान कराया जा सकता है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story