TRENDING TAGS :
Sonbhadra : सोनभद्र के 10 केंद्रों पर दो पालियों में ली जाएगी पीसीएस प्री परीक्षा, 200 मीटर की परिधि में बंद रखी जाएंगी फोटो स्टेट की दुकानें
Sonbhadra News: जिले में पहली बार 10 विद्यालयों को पीसीएस परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। इम्तिहान की शुचिता को ध्यान में रखते हुए, परीक्षा केंद्र से 200 मीटर की परिधि में मौजूद फोटो स्टेट की दुकानों को इस दिन बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
Sonbhadra News: 22 दिसंबर को होने वाली पीसीएस परीक्षा इस बार सोनभद्र में भी कराई जाएगी। जिले में पहली बार 10 विद्यालयों को पीसीएस परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। इम्तिहान की शुचिता को ध्यान में रखते हुए, परीक्षा केंद्र से 200 मीटर की परिधि में मौजूद फोटो स्टेट की दुकानों को इस दिन बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। जिलाधिकारी बीएन सिंह के हवाले से मिली जानकारी के मुंताबिक सम्मिलित राज्य/अवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा का आयोजन 10 केंद्रों पर किया गया है। पहली पाली में सुबह 09ः30 बजे से पूर्वान्ह 11ः30 बजे तक परीक्षा ली जाएगी। दूुसरी पाली का इम्तिहान दोपहर 02ः30 बजे से शाम 04ः30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
इन विद्यालयों-कालेजों को बनाया गया है परीक्षा केंद्र
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज ब्लॉक ए चुर्क, सिविल लाइंस रोड से जिला पंचायत कार्यालय कार्यालय को जाने वाली गली में स्थित पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज, नगरपालिका कार्यालय के पास स्थित राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज, हाइडिल ग्राउंड के पास स्थित आदर्श इंटर कॉलेज, चोपन बाजार स्थित गुरुद्वारा इंटर कॉलेज, मधुपुर में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग से सटे स्थित श्री चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज ब्लॉक बी चुर्क, पं. दीनदयान उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज मुड़िलाडीह, घोरावल, पं. दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज रामगढ़, शाहजादा साहब उदय प्रताप सिंह इंटर कॉलेज रामगढ़ (पन्नूगंज) को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
प्रत्येक केंद्र पर सह केंद्र व्यवस्थापक-सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात
परीक्षा में कहीं कोई गड़बड़ी न आने पाए इसके लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक सह केंद्र व्यवस्थापक और एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती सुनिश्चित की गई है। प्रवेश के वक्त अभ्यर्थियों की तलाशी का कार्य पुलिस कार्मिकों को सौंपा गया है। परीक्षा केंद्र के भीतर भी अभ्यर्थियों की सघन तलासी ली जाएगी। परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पूर्व बायोमेट्रिक डाटा, आईरिश स्कैन कैप्चरिंग का कार्य किया जाएगा। निगरानी और चेकिंग का कार्य सही तरीके से हो रहा है कि नहीं, इस पर स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट नजर बनाए रखेंगे। कोई भी अभ्यर्थी किसी प्रकार की निषिद्ध सामग्री के साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेश न करने पाए, इसका विशेष ख्याल रखने के निर्देश दिए गए हैं।