TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: जमीन नापी के दौरान बवाल, प्रभारी निरीक्षक-तहसीलदार का घेराव कर लगाए नारे, चार नामजद, 75 अज्ञात के खिलाफ केस

Sonbhadra News: कोन थाना क्षेत्र के मिश्री गांव में ग्राम पंचायत की जमीन नापी के दौरान जमकर बवाल होने का मामला सामने आया है। आरोप है कि अतिक्रमणरोधी कार्रवाई का विरोध कर रहे लोगों ने जमकर बवाल किया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 3 Nov 2024 9:04 PM IST
Chaos during land measurement, Inspector in charge- They surrounded the Tehsildar and raised slogans, case against four named and 75 unknown people
X

जमीन नापी के दौरान बवाल, प्रभारी निरीक्षक-तहसीलदार का घेराव कर लगाए नारे, चार नामजद, 75 अज्ञात के खिलाफ केस: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: सोनभद्र जनपद के कोन थाना क्षेत्र के मिश्री गांव में ग्राम पंचायत की जमीन नापी के दौरान जमकर बवाल होने का मामला सामने आया है। आरोप है कि अतिक्रमणरोधी कार्रवाई का विरोध कर रहे लोगों ने जमकर बवाल काटने के साथ ही, प्रभारी निरीक्षक और तहसीलदार का घेराव करते हुए, जमकर नारे लगाए। तोड़फोड़ करते हुए सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाई। देर तक मौके पर अनियंत्रण वाली स्थिति बनी रही। मामले में लेखपाल की तहरीर पर चार नामजद और 75 अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 221, 126(2) और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत केस दर्ज किया गया है।

सरकारी जमीन चिन्हित कर हटाया जा रहा था अतिक्रमण

लेखपाल बबलू पुत्र स्व. रामप्यारे निवासी घुवास खुर्द कोतवाली राबर्टसगंज की तरफ से कोन पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि मिश्री प्रधान तारा देवी और प्रधान पतिनिधि के रूप में उनके पति निलेश राम की तरफ से दी गई जानकारी/अनुरोध के क्रम में, ग्राम पंचायत के बहुअरा गांव स्थित आराजी नंबर 212 रकबा 0.900 हेक्टेयर जमीन, जो श्रेणी 6.1 की नदी खाते के रूप में अभिलेख में दर्ज है को मौके पर चिन्हित करने की कार्रवाई की गई थी। उस पर कुछ ग्रामवासियों द्वारा खेती कर अतिक्रमण किया गया था जिसे शनिवार को हटाए जाने की कार्रवाई की जा रही थी।

आरोप है कि अतिक्रमण से जुड़ी कुछ महिलाएं और उनके समर्थन में कई लोग सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न करते हुए प्रभारी निरिक्षक कोन और तहसीलदार का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। आरोप है कि मौके पर बवाल जैसी स्थिति बना दी गई।

इनके-इनके खिलाफ दर्ज किया गया केस

तहरीर में बवाल के लिए सुनैना देवी पत्नी विन्ध्याचल, सरिता देवी पत्नी अमिताभ बच्चन, रेखा देवी पत्नी राममनी और अनीता देवी पत्नी अजय और 20 से 25 अन्य पुरुष-महिलाओं को जिम्मेदार ठहराया गया।

आरोप लगाया गया कि उपरोक्त महिला-पुरुषों के साथ 50 अज्ञात व्यक्तियों ने सरकारी कार्य मे वाधा पहुंचाते हुए लोक संपत्ति को क्षति पहुंचाई। शांती व्यवस्था भंग करते हुए लोगों को उकसाने की कार्रवाई की। कोन पुलिस के मुताबिक प्रकरण में उक्त धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन जारी है।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story