TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: मुख्यालय से लेकर बिहार सीमा तक तस्करी का रैकेट चलाने वाला धराया, चार की तलाश जारी
Sonbhadra News: पुलिस के हत्थे चढ़े तस्करों से मिली जानकारी के आधार पर राबटर्सगंज और शाहगंज दोनों जगहों की पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। आखिरकार वर्ष 2024 के आखिरी दिन राबटर्सगंज पुलिस ने उसे पकड़ने में कामयाबी पा ली।
Sonbhadra News: जिला मुख्यालय से लेकर बिहार सीमा तक हेरोइन तस्करी का रैकेट चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पिछले माह, हेरोइन तस्करी से जुड़े कई मामलों में पकड़े गए आरोपी का नाम सामने आया था। पुलिस के हत्थे चढ़े तस्करों से मिली जानकारी के आधार पर राबटर्सगंज और शाहगंज दोनों जगहों की पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। आखिरकार वर्ष 2024 के आखिरी दिन राबटर्सगंज पुलिस ने उसे पकड़ने में कामयाबी पा ली। उसके पास से ढाई लाख की हेरोइन भी बरामद हुई थी। एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई करते हुए मंगलवार की दोपहर बाद उसका चालान कर दिया गया। पूछताछ में मिली जानकारियों के आधार पर चार और की तलाश जारी है।
बताते चलें कि पूर्व में पकड़ में आए हेरोइन तस्करी के मामले और उसमें छोटू उर्फ राइस आलम उर्फ रइस अहमद पुत्र मोहम्मद बदरे आलम निवासी पूरब मोहाल थाना राबर्टसगंज की भूमिका कथित सरगना/मास्टर माइंड के रूप में सामने आने के बाद, उसकी शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में पुलिस सुरागसी में जुटी हुई थी। मिली सूचना के आधार पर मंगलवार को पूरब मोहाल अखाड़ा बभनौली, रॉबर्ट्सगंज के पास से उसे 25 ग्राम हेरोईन के साथ दबोच लिया गया।
पूरब महाल से जैत तक जुड़ी हुई हैं गिरोह की जड़ें
बताया जा रहा है कि पकडे़ गए तस्कर से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि गिरोह की जड़ें राबटर्सगंज पूरब महाल से जैत गांव तक जुड़ी हुई हैं। इस दौरान मुख्यालय पर आपूर्ति के लिए हेरोइन उपलब्ध कराने वालों में पुष्पराज यादव उर्फ श्याम यादव पुत्र बाबूलाल यादव निवासी जैत, नूर मोहम्मद पुत्र स्व. इरशाद अहमद उर्फ इंदू निवासी पूरब महाल, जाबिर पुत्र स्व. मोउनुद्दीन और मोहम्मद उमर उर्फ बबलू खान पुत्र नूर मोहम्मद निवासी बहुअरा थाना राबटर्सगंज का नाम सामने आया। इनके खिलाफ भी केस दर्ज कर पुलिस, सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है।
पकड़े गए तस्कर का रायपुर थाने से जुड़ा मिला इतिहास
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए रईस अहमद के खिलाफ इसी वर्ष रायपुर थाने में मादक पदार्थ तस्करी के दो मामले धारा 21, 27, 29, 8 एनडीपीएस एक्ट के दर्ज हुए थे। गिरफृतारी/बरामदगी वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राबटर्सगंज सतेंद्र कुमार राय, एसआई कमल नयन दुबे प्रभारी चौकी कस्बा रॉबर्ट्सगंज, एसआई बृजेश कुमार दूबे प्रभारी चौकी कांशीराम आवास थाना रॉबर्ट्सगंज, हेड कांस्टेबल मनीष कुमार, कांस्टेबल मदन कुमार, राहुल कुमार शामिल रहे।