Sonbhadra News: खाई में गिरी सवारी से भरी पिकअप, 12 घायल, 4 गंभीर

Sonbhadra News: अरंगी टोला में सवारी से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इससे पिकअप सवार 12 ग्रामीण घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस एवं अन्य साधनों के जरिए चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 27 Oct 2024 11:31 AM GMT (Updated on: 27 Oct 2024 11:56 AM GMT)
Sonbhadra News: खाई में गिरी सवारी से भरी पिकअप, 12 घायल, 4 गंभीर
X

Sonbhadra News: ओबरा थाना क्षेत्र के फफराकुंड के पास अरंगी टोला में रविवार की दोपहर बाद सवारी से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इससे पिकअप सवार 12 ग्रामीण घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस एवं अन्य साधनों के जरिए चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। चार की हालत गंभीर पाते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के चलते देर तक मौके पर चीख-पुकार और अपरातफरी की स्थिति बनी रही।

बताते हैं कि पनारी ग्राम पंचायत की तरफ से खैराही सहित अन्य गांव के लगभग डेढ़ दर्जन ग्रामीण पिकअप पर गल्ला लादकर, ओबरा मार्केट बेचने के लिए आ रहे थे। पिकअप जैसे ही, ओबरा थाना क्षेत्र के फफराकुंड के पास अरंगी टोला में पहुंची, चढ़ाई पर चढ़ते समय अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाईं में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस घायलों को एंबुलेंस एवं अन्य साधनों के जरिए लेकर चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। वहां चार की हालत गंभीर पाते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

पिकअप में 16 ग्रामीण थे सवार- पुलिस

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक ओबरा थाना क्षेत्र के गांव खैराही और अन्य गांव के ग्रामीण पिकअप से ओबरा मार्केट आ रहे थे। पिकअप में लगभग 16 लोग सवार थे । सभी लोग अपना-अपना गल्ला लादकर ओबरा मार्केट में बेचने के लिए जा रहे थे। अरंगी टोला में चढाई चढ़ते समय पिकअप पलट गई। इससे 12 लोगों को चोटें आई हैं। उनका इलाज सीएचसी चोपन में जारी है। अन्य लोग सुरक्षित हैं।



इन घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

लीलावती पुत्री भरतलाल, फूल कुमारी पुत्री रामचरण, संत कुमारी पत्नी भोला सिंह, निवासी खाड़र, बसंती पत्नी भोला, जिस्मनिया पत्नी अनंत लाल निवासी खैराही पनारी, अरविंद पुत्र रामदास, मंगली पुत्री हीरा निवासी गिरदहवा, सुखवंती देवी पत्नी राम पदारथ मौर्य निवासी ओबरा, सोनम पत्नी राजेश निवासी करमसार, अशोक पुत्र योगेंद्र निवासी पिपरा सहित अन्य घायल हुए हैं। सभी को चोपन सीएचसी में भर्ती कराया गया इसमें से चार को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

हर दिन सैकड़ों ग्रामीण जान हथेली पर लेकर करते हैं यात्रा

निर्देश और सख्ती के दावे के बावजूद, ओबरा और जुगैल थाना क्षेत्र की रेणुकापार एरिया तथा ओबरा व अनपरा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले भाठ क्षेत्र में माल वाहक पिकअप वाहनों को सवारी वाहन बनाकर रख दिया गया है।

इस एरिया में हर दिन सैकड़ो ग्रामीणों की पिकअप में भूसे की तरह भरकर ढुलाई की जाती है। इसमें ज्यादातर संख्या उन ग्रामीणों की होती है जिन्हें रोजाना मजदूरी या अन्य कामकाज के लिए ओबरा, रेणुकूट, अनपरा बिना शक्तिनगर क्षेत्र के लिए जाना होता है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story