×

Sonbhadra News: नेशनल हाईवे पर एक के बाद एक टकराए कई वाहन, 12 घायल, दो गंभीर, देर तक बनी रही जाम की स्थिति

Sonbhadra News: घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवा कर आवागमन बहाल कराया। वहीं एंबुलेंस के जरिए, सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 21 Jan 2025 9:44 AM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: राखड़ का ओवरलोड परिवहन एक बार फिर से बड़े हादसे का कारण बन गया। पिपरी थाना क्षेत्र में रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर राखड़ लगे दो वाहनों के साथ ही, एक के बाद एक कई वाहनों के टकराने से जहां अफरातफरी की स्थिति बन गई। वहीं, देर तक हाइवे पर जाम की स्थिति बनी रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन ट्रक चालकों सहित अन्य घायलों को उपचार के लिए रेणुकूट स्थित हिण्डाल्को अस्पताल भेजा जहां उपचार के बाद अधिकांश यात्रियों को छुट्टी दे दी गई। वहीं दो की हालत गंभीर पाते हुए उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया।

घटना पिपरी थाना क्षेत्र के गाढ़ा बैरियर के पास की सोमवार देर शाम की है । बिजली परियोजनाओं से निकलने वाली राख लेकर दो ट्रक अनपरा की तरफ से आ रहे थे। वही लोहे का एंगल लेकर एक ट्रक रेणुकूट से अनपरा की तरफ जा रहा था। जैसे ही तीनों ट्रक गाढ़ा बैरियर के पास पहुंचे उनकी आपस में टक्कर हो गई। इसी दौरान रेणुकूट की तरफ से सवारियों को लेकर शक्तिनगर के लिए जा रही रोडवेज बस पीछे से लोहे के एंगल लदे ट्रक में जा टकराई। इसके चलते जहां तीनों ट्रक के चालक घायल हो गए वहीं बस में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री चोटिल हो गए। हादसे के जलते जहां अफरातफरी की स्थिति बन गई वही हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

क्रेन के जरिए रास्ते से हटवाए गए वाहन, तब आवागमन हुआ बहाल :

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवा कर आवागमन बहाल कराया। वहीं एंबुलेंस के जरिए, सभी घायलों को उपचार के लिए रेणुकूट स्थित हिंडाल्को अस्पताल पहुंचाया गया जहां सामान्य रूप से चोटिल लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। दो की हालत गंभीर पाई गई जिन्हें उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया। क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार ने बताया कि पहले एक राखड़ लदे ट्रक और लोहे के एंगल लदे ट्रक में टक्कर हुई। बाद में पीछे से आ रहे अन्य वाहन टकराए। तीन ट्रक चालकों के साथ ही बस सवार दो महिलाओं सहित जो लोग चोटिल थे उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। बस को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा था इसलिए बस घटना के कुछ देर बाद आगे के लिए रवाना हो गई। हादसे के कुछ देर बाद आवागमन भी सामान्य कर लिया गया।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story