×

Sonbhadra News: बिहार के लिए लोड चावल गायब करने वालों तक पहुंची पुलिस, एक गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

Sonbhadra News: पन्नूगंज थाना क्षेत्र के कसारी, रामगढ़ स्थित महाबलेश्वर राइस मिल से बिहार के लिए चावल लोड कर गायब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 4 Dec 2024 7:45 PM IST
police action stole rice loaded for Bihar 1 arrested in Pannuganj Sonbhadra ki taza khabar
X

बिहार के लिए लोड चावल गायब करने वालों तक पहुंची पुलिस, एक गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी (newstrack)

Sonbhadra News: पन्नूगंज थाना क्षेत्र के कसारी, रामगढ़ स्थित महाबलेश्वर राइस मिल से बिहार के लिए चावल लोड कर गायब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामले में पन्नूगंज पुलिस ने बुधवार को लोडेड चावल ले जा रहे ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। संबंधित ट्रांसपोर्टर व अन्य की तलाश शुरू कर दी गई है। केस दर्ज होने के 7 माह बाद शुरू हुई गिरफ्तारियों से संबंधितों में हड़कंप की स्थिति है।

प्रतीक एग्रो से जुड़े नया बाजार दिल्ली-6, थाना लाहौरी गेट निवासी अशोक कुमार ने अप्रैल माह में पन्नूगंज पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि उसने 10 मार्च 2024 को जय हनुमान ट्रांसपोर्ट कंपनी निकट लंका मैदान हिंदुस्तान लीवर प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से भारत प्लस इथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड, 10 इंडस्ट्रियल एरिया, बयदा, नवानगर बक्सर बिहार में चावल के कट्टे (मुर्गी का दाना) का ट्रक लोड कराया था। ट्रक में लदे माल का वजन 294.80 कुंतल था, जिसकी कीमत 8,136,48 थी। 18 मार्च 2024 को सूचना मिली कि माल अभी तक नहीं पहुंचा है।

इस मामले में पन्नूगंज पुलिस ने ट्रांसपोर्टर पंकज ओझा व दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक पंकज कुमार यादव पुत्र उपेंद्र यादव निवासी इंग्लेसिया (विद्यापीठ चौक) थाना लखीसराय, जिला लखीसराय बिहार को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी उपनिरीक्षक कुंवर सिंह, शिवप्रकाश सिंह, कांस्टेबल रामजीत बिंद थाना पन्नूगंज की टीम ने की।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story