×

Sonbhadra : होली-जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, तय की जाएगी जवाबदेही, ड्रिंक एंड ड्राइविंग पर रोक के लिए चलेगा अभियान

Sonbhadra News: संवेदशील प्वाइंटों और मिश्रित आबादी वाले स्थलों पर विशेष नजर रखने की हिदायत के साथ ही, सेक्टर वार पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित कर दी गई है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 6 March 2025 8:13 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News : 14 मार्च यानी शुक्रवार को होली पर्व के साथ ही, रमजान माह के दौरान पड़ने वाली जुमे की नमाज को देखते हुए, पुलिस और प्रशासन की तरफ से संबंधितों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। संवेदशील प्वाइंटों और मिश्रित आबादी वाले स्थलों पर विशेष नजर रखने की हिदायत के साथ ही, सेक्टर वार पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित कर दी गई है।

एसपी अशोक कुमार मीणा की तरफ से जहां होली के दिन, रमजान माह के जुमे की नमाज को देखते हुए, सभी संबंधितों को अपनी-अपनी एरिया में भ्रमणशील रहने और स्थिति पर सतर्क नजर रखने के लिए कहा गया है। वहीं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर जरूरी कार्रवाई की हिदायत दी गई है। सभी प्रभारी निरीक्षकों, थाना इंचार्जों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। उधर, जिला प्रशासन की तरफ से बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट में धर्मगुरूओं के साथ बैठकर होली और ईद पर्व शांति-सौहार्द के साथ मनाए जाने की अपील की गई। वहीं, इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कई निर्देश दिए गए।

एसडीएम और क्षेत्राधिकारी अपनी-अपनी एरिया में बनाए रखेंगे भ्रमण

कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम सहदेव कुमार मिश्र की अध्यक्षता और एएसपी कालू सिंह की मौजूदगी में जहुई बैठक में जहां धर्मगुरूओं और अधिकारियों के बीच पर्व पर शांति व्यवस्था दुरूस्त रखने के मद्देनजर समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया गया। बताया गया कि होली के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थैतिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस क्षेत्राधिकारी को अपने तहसील-सर्किल क्षेत्र में भ्रमण बनाए रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। अपर जिला मजिस्ट्रेट और अपर पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों को साफ-सफाई, जल आपूर्ति और अधिशासी अभियंता विद्युत को बिजली की बेहतर आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं। सीओ डॉ. अश्वनी कुमार, सभी एसडीएम, सीओ, धर्मगुरूओं की मौजूदगी बनी रही।

हर होलिका दहन को लेकर तय की गई है जिम्मेदारी: एसपी

वहीं, एसपी अशोक कुमार मीणा के मुताबिक होली और रमजान माह के जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने को देखते हुए सभी संबंधितों को जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं। शासन से मिले निर्देश के क्रम में सभी जरूरी तैयारियां सुनिश्चित कराई जा रही हैं। जिले में लगभग 1500 स्थलों पर होलिका दहन किया जाएगा। इसमें संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए ग्राम स्तर पर निगरानी समिति बनाई गई है। इसमें चौकीदार, आस-पास के संभ्रंात लोगों को शामिल करने के साथ ही, लेखपाल और बीट आरक्षी की जिम्मेदारियां तय की गई है। किसी तरह की चूक होने पर संबंधितों को जवाबदेही के लिए भी चेताया गया है।

आयोजकों, डीजे संचालकों से अलग-अलग किया जा रहा संवाद

एसपी ने बताया कि पर्व पर कहीं से किसी तरह की भी अप्रिय स्थिति न बनने पाए, इसके लिए होलिका दहन-होली जुलूस कार्यक्रम से जुड़े लोगों, धर्मगुरूओं और डीजे संचालकों से अलग-अलग संवाद स्थापित किया गया है। डीजे संचालकों से हिदायत दी गई है कि कोई फूहड़ या अश्लील गाने न चलाए जाएं। धर्मगुरूओं और होलिका के कार्यक्रम से जुड़े लोगों से अपील की गई है कि होली खेलने से जु़डे़ कार्यक्रम दोपहर एक बजे तक निबटा लें। वहीं, दोपहर दो बजे से नमाज की अदायगी का सुझाव रखा गया है।

अशांति फैलाने वालों की नहीं रहेगी खैर

एसपी के मुताबिक अशांति फैलाने वालों की खैर नहीं रहेगी। अनावश्यसक रूप से, ऐसे लोग जो रंग नहीं खेलते, उन पर रंग न फेंका जाए, इसका खास ख्याल रखने के लिए कहा गया है। संवेदनशील प्वाइंट, मिश्रित आबादी वाले स्थलों पर ड्रोन कैमरे के जरिए नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। पांच साल से सक्रिय अपराधियों की सूची बनाकर उन पर सतर्क नजर रखने, गंभीर अपराध से जुड़े व्यक्तियों, गैंगस्टरों पर जरूरी कार्रवाई-निगरानी के लिए कहा गया है। न्यूसेंस यानी गलत बयानी-अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर जरूरी एक्शन लेने का काम जारी है। शांति में खलल डालने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगी। कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ड्रिंक एंड ड्राइविंग को लेकर चलेगी विशेष मुहिम: एसपी

एसपी अशोक कुमार मीणा के मुताबिक ड्रिंक एण्ड ड्राइविंग और इसके चलते बनने वाली ओवरस्पीड पर रोक के लिए 10 मार्च से होली पर्व तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। कस्बे के प्रमुख स्थलों, हादसों के लिहाजल से संवेदनशील प्वाइंटों पर चेकिंग अभियान चलेगा ताकि होली के दौरान होने वाले हादसों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके। बताया कि पहले ड्रिंक कर वाहन चलाने वालों को समझाया जाएगा। न मानने पर, कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story