×

Sonbhadra News: पुलिस ने दबोचे गए दो अंतर्राज्यीय तस्कर, सामने आया हाइटेक तस्करी का बड़ा रैकेट, दिल्ली से विशाखापत्तम तक जुड़े मिले तार

Sonbhadra News: पुलिस की तरफ से बरामद किए गए गांजे की बाजारू कीमत एक करोड़ 60 लाख होने का दावा किया जा रहा है। कामयाबी पाने वाली टीम को एसपी अशोक कुमार मीणा की ओर से 25 हजार के पुरस्कार से नवाजा गया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 4 April 2025 6:27 PM IST
Police arrest two interstate smugglers with ganja
X

 1.60 करोड़ के गांजे के साथ दबोचे गए दो अंतर्राज्यीय तस्कर (Photo- Social Media)

Sonbhadra News: सोनभद्र । एसओजी, सर्विलांस और शाहगंज थाने की पुलिस ने गांजा तस्करी के बड़े और काफी हाइटेक तरीके से तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा करने में सफलता पाई है। डीसीएम कंटेनर में बिल्डिंग किए गए लोहे के प्लेट में छिपाकर ले जाए जा रहे आठ कुंतल गांजे के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में जहां गांजे की खेप उड़ीसा से प्रयागराज के लिए लाए जाने की जानकारी मिली है। वहीं, इस गिरोह के तार दिल्ली से विशाखापत्तनम तक जुड़े होने का भी मामला सामने आया है। पुलिस की तरफ से बरामद किए गए गांजे की बाजारू कीमत एक करोड़ 60 लाख होने का दावा किया जा रहा है। कामयाबी पाने वाली टीम को एसपी अशोक कुमार मीणा की ओर से 25 हजार के पुरस्कार से नवाजा गया है।

एएसपी ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने शुक्रवार की दोपहर बाद पुलिस लाइन में कामयाबी का खुलासा किया। बताया कि एसपी के निर्देश के क्रम में एसओजी, सर्विलांस की टीम के साथ, थानों की टीम मादक पदार्थ की तस्करी पर कड़ी नजर रखे हुए थी। उसी कड़ी में एसओजी/सर्विलांस और शाहगंज पुलिस की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि एक डीसीएम कंटेनर उड़ीसा से गांजे की खेप लेकर शाहगंज के रास्ते प्रयागराज के लिए जा रहा है। इस सूचना पर बृहस्पतिवार की देर रात संबंधित कंटेनर को शाहगंज थाना क्षेत्र के बनौरा के पास रोककर चेक किया गया तो सामने आए नजर ने एकबारगी पुलिस के भी होश उड़ा दिए।

गांजे के पैकेट पर लोहे की चादर लगा कर दी थी वेल्डिंग

पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर जब वाहन की तलाशी ली तो पता चला कि गांजा तस्करी का ऐसा हाइटेक तरीका अपनाया गया जिसको पकड़ पाना खासा मुश्किल है। पता चला कि कंटेनर के पिछले वाले हिस्से में गांजा का पैकेट रखकर, उसके उपर लोहे की चादर लगाकर वेल्डिंग कर दी गई। इस वेल्डिंग को खुलाकर पुलिस ने जब, तलाशी तो पता चला कि एक दो कुंतल नहीं, आठ कुंतल गांजा लदा हुआ है।

जानिए यह गिरोह किस तरह करता है गांजे की तस्करी

एएसपी के मुताबिक पकड़े गए डेविड कुमार चौरसिया पुत्र शिवप्रसाद निवासी मकोईया, थाना खोडारे जिला गोंडा और जगमोहन पुत्र स्व. जोखू राम निवासी पंडित का पुरवा, थाना अंतू, जिला प्रतापगढ़ ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वह फ्लाईट से दिल्ली होकर विशाखापत्तनम जाते है। वहां से उड़ीसा के कटक पहुंचते हैं। कटक पहुंचने पर उनकी बात बबलू नामक व्यक्ति से होती है। उसके बाद बबलू द्वारा भेजा गया व्यक्ति डीसीएम कंटेनर के अंदर गांजा रखकर, उसके उपर मजबूत प्लेट लगाकर वेल्डिंग कर देता है, ताकि बाहर से देखने पर कंटेनर खाली दिखाई पड़े। इसके बाद उन दोनों को नई सिम लगी एक मोबाइल और संबंधित डीसीएम कंटेनर सौंप दिया गया जाता है।

इन लोगों के बीच होती है गांजा तस्करी की डील

गांजे की खेप लाने जाने के पहले बबलू, सिद्धि विनायक और कादिम अली के बीच व्हाट्सएप के जरिए बातचीत होती है। डील फाइनल होने के बाद आरोपी कटक पहुंचते है।ं वहां से खेप लाते वक्त, उन्हे लोकेशन देने के लिए कुछ अन्य लोगों की टीम गाड़ी के आगे-पीछे चलती रहती है। बीच-बीच में उन्हें उनके जरिए रास्ते के स्थिति की जानकारी दी जाती है। एएसपी ने बताया कि यह एक बड़ा गिरोह है। गिरोह के सभी सदस्यों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

गिरफ्तारी-बरामदगी में इनकी रही भूमिका

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक इस गिरफ्तारी/बरामदगी में निरीक्षक राम स्वरूप बर्मा एसओजी प्रभारी, निरीक्षक नागेश कुमार सिंह सर्विलास प्रभारी, थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, एसआई राम सिंहासन शर्मा चौकी प्रभारी कस्बा शाहगज सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story