TRENDING TAGS :
Sonbhadra: नक्सल बेल्ट में चल रही थी पटाखे की अवैध फैक्ट्री, सगे भाई गिरफ्तार
Sonbhadra News: पुलिस टीम ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार करने के साथ ही निर्माण कार्य में प्रयुक्त की जा रही सामग्री और निर्मित पटाखे को कब्जे में लिया गया।
Sonbhadra News: वर्षों तक नक्सल गतिविधि से प्रभावित रहे जिले के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र में पटाखे की अवैध फैक्ट्री संचालित होने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। मामले में पुलिस ने छापेमारी कर सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। पटाखा फैक्ट्री संचालक से जुड़े अन्य की तलाश जारी है। मौके से भारी मात्रा में पटाखा और निर्माण सामग्री बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी है जिसके आधार पर आगे की छानबीन जारी है।
पुलिस प्रवक्ता की तरफ से सोमवार की रात कामयाबी की जानकारी दी गई। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह की तरफ से लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में रामपुर बररकोनिया पुलिस की टीम ने सोमवार को थाना क्षेत्र के गिरिया ग्राम पंचायत अंतर्गत टोला मंठहवा स्थित एक मकान में छापेमारी की तो वहां अवैध तरीके से पटाखा फैक्ट्री संचालित किए जाने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद मिले तो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के साथ ही निर्माण कार्य में प्रयुक्त की जा रही सामग्री और निर्मित पटाखे को कब्जे में लिया गया। मामले में धारा 5/9(ख) विस्फोटक अधिनियम 1984 के तहत मामला दर्ज करते हुए पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ और संबंधित धारा एक्ट के तहत उनके चालान की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
इन इन सामग्रियों की हुई बरामदगी
पटाखा: 30 शॉट्स – 09 पैकेट, 12 शॉट्स – 26 पैकेट, राकेट – 36 पैकेट, गड्डा (आवाजा) 365 पीस, छोटा घरिया – 135 पीस, बड़ा घरिया – 540 पीस, छुरछुरी – 1730 पीस।
पटाखा बनाने की सामग्री: बारुद – 06 किलो 700 ग्राम, गंधक चूर्ण – 12 किलो 400 ग्राम, सोढ़ा – 13 किलो 900 ग्राम, कोयला चूर्ण - 15 किलो, चूना – 8 किलो 600 ग्राम, लोहा चूर्ण – 4 किलो ग्राम , एल्यूमिनियम चूर्ण – 5 किलो 500 ग्राम।
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
मनोज कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना रामपुर, हेड कांस्टेबल हरिनारायण यादव, मनोज कुमार सिंह तबरेज खाँ, महिला कांस्टेबल सुदामा देवी की मौजूदगी वाली टीम ने मौके से जाबिद अली उर्फ मोनू और खुर्शीद अली पुत्र स्व. मु. लतीफ निवासी गिरिया टोला मंठहवा, थाना रामपुर बरकोनिया की गिरफ्तारी की है।