TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: मकान में चल रही थी देशी शराब की फैक्ट्री, पुलिस ने डाली रेड तो सामने आई जानकारियों ने उड़ा दिए होश, पांच गिरफ्तार
Sonbhadra News: पुलिस का दावा है कि मौके से 315 लीटर नकली देशी शराब, 1575 खाली शीशी, हीट गन, कलर केमिकल्स, बारकोड, रैपर, पैमाना, फिलर आदि सामग्री और शराब निर्माण से जुड़े उपकरण बरामद किए गए।
Sonbhadra News: म्योरपुर थाना क्षेत्र के आश्रम मोड़ के पास एक मकान में देशी शराब की फैक्ट्री का संचालन करने और इसके जरिए शराब तस्करी का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस ने जिस वक्त रेड डाली, उस दौरान शराब के पैकिंग का काम चल रहा था। इस दौरान जहां, यहां नकली शराब निर्माण से जुड़ी सामग्री और उपकरण बरामद किए गए। वहीं, पूर्वांचल के कई जनपदों में फैले इस रैकेट से जुड़े पांच लोग मौके से दबोच लिए गए। म्योरपुर थाने लाकर उनसे पूछताछ की गई जिसमें भी पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली। पकड़े गए आरोपियों का बुधवार की दोपहर बाद आईपीसी की विभिन्न धाराओं और आबकारी एक्ट के तहत चालान करने के साथ ही, मिली जानकारियां के आधार पर छानबीन शुरू कर दी गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ तिवारी ने बुधवार की दोपहर बाद पुलिस लाइन में इस कामयाबी का खुलासा किया। बताया कि मंगलवार की देर रात मिली सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक म्योरपुर अमरजीत चौहान और प्रभारी निरीक्षक पिपरी राजेश सिंह की अगुवाई वाली टीम ने आश्रम मोड़ कें पास स्थित एक मकान में छापेमारी की तो पता चला कि इस मकान के जरिए नकली शराब के निर्माण से जुड़ा एक बड़ा रैकेट संचालित किया जा रहा था। पुलिस का दावा है कि मौके से 315 लीटर नकली देशी शराब, 1575 खाली शीशी, हीट गन, कलर केमिकल्स, बारकोड, रैपर, पैमाना, फिलर आदि सामग्री और शराब निर्माण से जुड़े उपकरण बरामद किए गए। मौके पर मकान के बाहर तस्करों से जुड़ी एक बाइक, एक कार खड़ी मिली। वहीं, कमरे के अंदर चार मोबाइल सेट पड़े पाए गए। टीम की छापेमारी के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई।
मौके पर मिली वाराणसी -भदोही के शराब तस्करों की मौजूदगी
पुलिस से बचकर भागने की कोशिश कर रहे ज्ञानदत्त चतुर्वेदी पुत्र स्व. हरिश्चंद्र चौबे निवासी तपोवन आश्रम, थाना जैतपुरा, वाराणसी, विपुल सिंह उर्फ निशांत सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी पर्वतपुर, थाना गोपीगंज, जिला भदोही, नितेश जायसवाल उर्फ गोलू पुत्र स्व. जयप्रकाश जायसवाल निवासी जीटी रोड चुरामनपुर मुड़ैला, थाना लोहता, वाराणसी, प्रतीक सिंह पुत्र नरेंद्र कुमार सिंह निवासी बिजरी चुर्क थाना राबटर्सगंज, श्रीराम जायसवाल पुत्र बेला निवासी पिंडारी सेवकाडाड़, थाना बीजपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन लोगों का एक संगठित गिरोह है। वहां आश्रम मोड़ पर निर्मित होने वाली शराब की बिक्री/तस्करी जिले के म्योरपुर, बीजपुर, पिपरी, रेणुकूट आदि जगहों पर की जाती है।