TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा: पहले दिन 9009 अभ्यर्थियों ने दिया इम्तिहान, 495 अभ्यर्थियों ने छोड़ दी परीक्षा, सुरक्षा के रहे कड़े प्रबंध

Sonbhadra News: सोनभद्र जिले में शनिवार को 11 केंद्रों पर पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा ली गई। दो पालियों में ली गई परीक्षा में जहां 9009 अभ्यर्थियों ने भर्ती के लिए इम्तिहान दिया। वहीं, 495 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। रविवार को भी सभी 11 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी।

Kaushlendra Pandey
Published on: 17 Feb 2024 10:04 PM IST
Police constable recruitment exam: 9009 candidates appeared for the exam on the first day, 495 candidates left the exam, strict security arrangements were made
X

 पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा: पहले दिन 9009 अभ्यर्थियों ने दिया इम्तिहान, 495 अभ्यर्थियों ने छोड़ दी परीक्षा, सुरक्षा के रहे कड़े प्रबंध: Photo- Social Media

Sonbhadra News: सोनभद्र जिले में शनिवार को 11 केंद्रों पर पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा ली गई। दो पालियों में ली गई परीक्षा में जहां 9009 अभ्यर्थियों ने भर्ती के लिए इम्तिहान दिया। वहीं, 495 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। रविवार को भी सभी 11 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी। प्रत्येक पाली में 4725 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। कहीं से परीक्षा की शुचिता प्रभावित न हो, इसके लिए जिला स्तरीय अफसरों की निगरानी के साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक पुलिस की मौजूदगी बनी रही। सभी केंद्रों और आस-पास में सुरक्षा के कड़े प्रबंध रखे गए। सिविल पुलिस, ट्रैफिक पुलिस के साथ ही क्यूआरटी टीम की तैनाती बनी रही।

राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजा शारदा महेश इंटर कालेज, आदर्श इंटर कालेज, जंगबहादुर इंटर कालेज, प्रकाश जीनियस इंटर कालेज, संत जोसेफ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जय ज्योति इंटर कालेज, नव ज्योति इंटर कालेज सहित कुल 11 केंद्रों पर पहली पाली में सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षा ली गई। परीक्षा में किसी तरह की अव्यस्था उत्पन्न हो, इसके लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले तक केंद्र में प्रवेश दे दिया गया। परीक्षार्थी किसी तरह का अनधिकृत उपकरण, वस्तु परीक्षा केंद्र में न लेकर जाने पाएं, इसके लिए प्रवेश द्वार पर ही कड़ी निगरानी-चेकिंग बनाए रखी गई। परीक्षा कक्ष में भी आंतरिक सचल दस्ता चक्रमण बनाए रहा। सीसी टीवी कैमरे के जरिए पूरी परीक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जाती रही।

9504 अभ्यर्थियों में 9009 ने दी परीक्षा

शनिवार को ली गई परीक्षा में दोनों पाली में 4752-4752, कुल 9504 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें 495 अभ्यर्थियों ने जहां परीक्षा छोड़ दी। वहीं, 9009 ने पुलिस भर्ती का इम्तिहान दिया। पहली पानी में 261 और दूसरी पाली में 234 अभ्यर्थी गैरहाजिर पाए गए।

इन वस्तुओं को ले जाने पर लगा रहा प्रतिबंध

परीक्षा केंद्र में पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित), कागज के टुकड़े, ज्यामितीय, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, क्रेडिट-डेबिट कार्ड, स्केल, कॉपी, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबुल/इलेक्ट्रानिक पेन/स्कैनर, इलेक्ट्रानिक गैजेट, जैसे-मोबाइल फोन, कैमरा, किसी प्रकार की घड़ी, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, बटुआ, काला चश्मा, हैंडबैग, टोपी, खुला या पैक किया हुआ खाने का समान ले जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रखा गया। प्रवेश द्वार पर ही इसको लेकर चेकिंग-निगरानी की व्यवस्था बनी रही।

कड़ी सुरक्षा-निगरानी में ली जा रही परीक्षा: एएसपी

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि 11 परीक्षा केंद्रों पर 17 और 18 को पुलिस अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा ली जा रही है। इसको लेकर सभी केंद्रों पर पर्याप्त इंतजामात सुनिश्चित हैं। कड़ी सुरक्षा और निगरानी में शनिवार की परीक्षा संपन्न कराई जा रही है। रविवार को भी दोनों पालियों में परीक्षा ली जाएगी और सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और शुचिता की निगरानी के लिए कड़े प्रबंध बने रहेंगे।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story