×

Sonbhadra News: बकरी चोरी के शक में युवक को पुलिस चौकी लाकर पीटा, कांस्टेबल निलंबित, विभागीय जांच के दिए गए निर्देश

Sonbhadra Police News: अनपरा थाना क्षेत्र स्थित रेणुसागर पुलिस चौकी से जुडा सात सेकंड का एक वीडियो शनिवार की दोपहर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 18 Jan 2025 5:12 PM IST
Sonbhadra News Today Police Constable Suspended for Beating Youth on Suspicion of Goat Theft Case
X

Sonbhadra Police Constable Suspended for Beating Youth on Suspicion of Goat Theft Case

Sonbhadra News in Hindi: सोनभद्र, अनपरा थाना क्षेत्र के रेणुसागर पुलिस चौकी में तैनात एक कांस्टेबल द्वारा बकरी चोरी के शक में एक युवक को पुलिस चौकी लाकर पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न हैंडलों पर वायरल होने के बाद, कराई गई प्राथमिक जांच में आरोपों को प्रथमदृष्ट्या सही पाते हुए, संबंधित पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। एसपी अशोक कुमार मीणा की तरफ से की गई निलंबतन कार्रवाई के साथ साथ ही मामले में विस्तृत विभागीय जांच के भी निर्देश क्षेत्राधिकारी पिपरी को दिए गए हैं।

अनपरा थाना क्षेत्र स्थित रेणुसागर पुलिस चौकी से जुडा सात सेकंड का एक वीडियो शनिवार की दोपहर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया के जरिए वायरल वीडियो को रेणुसागर पुलिस चौकी का होने और वीडियो में पुलिस की वर्दी पहने दिख रहे व्यक्ति को रेणुसागर पुलिस चौकी में तैनात किए जाने के हो रहे दावे को देखते हुए, एसपी की तरफ से क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के जरिए मामले की प्राथमिक जांच कराई गई है। प्राथमिक जांच में वायरल वीडियो की पुष्टि होने के बाद, वीडियो में दिख रहे कांस्टेबल समर बहादुर को एसपी की तरफ से निलंबित कर दिया गया।

वीडियो को रेणुसागर से जुड़े होने की हुई पुष्टि: एएसपी

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि पुलिस को इस बात की सूचना मिली कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक आरक्षी द्वारा एक व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है।

इसकी जांच की गई तो पाया गया कि इसका संबंध रेणुसागर पुलिस चौकी, थाना अनपरा से है, जिसमें आरक्षी समर बहादुर सिंह द्वारा अरबाज के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है।

पीड़ित ने किया कड़े शब्दों का प्रयोग तो कांस्टेबल ने खो दिया आपाः

प्रकरण के बारे में पता किया गया तो मालूम हुआ कि सुल्ताना खातून बीमार हैं। वह अपना बकरा बेचना चाहती थी। इसको बेचने के लिए उन्होंने अपने भतीजे अरबाज के साथ बेटे समीर को भी भेजा था। पर्याप्त मूल्य न मिलने के कारण, इसे सस्ते में बेचा जा रहा था। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी कि बकरा चोरी का हो सकता है। इस पर आरक्षी समरबहादुर द्वारा अरबाज से पूछताछ की जा रही थी। इस दौरान अरबाज ने क़ठोर शब्दों का प्रयोग किया जिस पर समरबहादुर ने नियंत्रण खो दिया। एएसपी ने बताया कि मामले में एसपी की तरफ से समरबहादुर को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच की जा रही है।



Admin 2

Admin 2

Next Story