×

Sonbhadra News : पुलिस मुठभेड़ में एक और लुटेरा गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, डेढ़ माह भर में तीसरी मुठभेड़, अब तक नौ गिरफ्तार

Sonbhadra News: लुटेरा गैंग से पुलिस की एक और मुठभेड़ सामने आई है। मुठभेड़ में लुटेरा गैंग के एक सदस्य को दबोच लिया गया है। उसके पैर में गोली लगी है। उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Kaushlendra Pandey
Published on: 25 Feb 2025 10:22 AM IST
Sonbhadra Police Encounter News
X

Sonbhadra Police Encounter News

Sonbhadra News : सोनभद्र मिर्जापुर सीमा पर सक्रिय लुटेरा गैंग से पुलिस की एक और मुठभेड़ सामने आई है। मुठभेड़ में लुटेरा गैंग के एक सदस्य को दबोच लिया गया है। उसके पैर में गोली लगी है। उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस गैंग के साथ डेढ़ माह के भीतर पुलिस की यह तीसरी मुठभेड़ हैं। गत 3 जनवरी को जिले की सीमा में हुई वारदात के बाद से पुलिस अब तक लुटेरा गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार किए गए लुटेरे को 25,000 का इनामी बताया जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

पिछले माह हुई लूट के बाद सामने आया था लुटेरों का बड़ा गिरोह

गत तीन जनवरी को देवरिया से गिट्टी पहुंचाकर लौट रहे ट्रक चालक से सोनभद्र के सुकृत और मिर्जापुर के अहरौरा बॉर्डर पर जिले की सीमा में एक लाख की लूट का मामला सामने आया था। तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज करते हुए पुलिस ने प्रकरण की छानबीन की तो पता चला कि दोनों जिलों की सीमा पर लुटेरों का एक बड़ा गिरोह सक्रिय है। मामला दर्ज करने के सप्ताह पर बाद पुलिस ने लुटेरों को दबोचने की कार्रवाई शुरू कर दी। पिछले महीने जहां लुटेरा गैंग के साथ दो मुठभेड़ सामने आई थी और गैंग के कुल 8 सदस्य दबोचे गए थे। वहीं सोमवार की देर शाम इस गैंग के साथ पुलिस की तीसरी मुठभेड़ सामने आई है। बाइक से लूट करने निकले गैंग के इस सदस्य को पुलिस ने दबोच लिया है उसके पैर में गोली लगी है।

उपचार के लिए उसे मधुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाया गया था जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस की निगरानी में उसका उपचार जारी है।

लोहार नहर पर हुई मुठभेड़, पुलिस सेघिरने पर की फायरिंग : एएसपी

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय की अगुवाई वाली राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस टीम, सुकृत चौकी इंचार्ज की अगुवाई वाली टीम, प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय चौरसिया और थाना अध्यक्ष रामपुर बरकोनिया की अगुवाई वाली टीम ने सोमवार की देर शाम मिली सूचना के आधार पर, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की थी। सूचना मिली थी कि गिरोह का एक प्रमुख सदस्य बाइक से सुकृत क्षेत्र में निकला हुआ है और लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। बताई गई जगह पर जब पुलिस पहुंची तो आरोपी ने पुलिस टीम को देख वाराणसी शक्तिनगर मार्ग से लोहरा गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर मोड़ दी। पुलिस टीम ने पीछा किया तो तेजी से भगाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिर गया। स्वयं को पुलिस टीम से घिरा देखा उसने फायरिंग करते हुए पैदल भागना शुरू कर दिया। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी और वह जख्मी होकर गिर पड़ा। पुलिस उसे उपचार के लिए पहले मधुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इसके बाद जिला अस्पताल ले गई जहां उपचार जारी है।

पूछताछ में उसकी पहचान अलगू यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी मड़नी, शंकरपुर थाना चौबेपुर, वाराणसी के रूप में हुई। पुलिस ने उसकी बाइक के साथ ही उसके पास से मिले 315 बोर का तमंचा एक जिंदा कारतूस और मौके पर पड़े तो खोखा को कब्जे में ले लिया। आरोपी का जिला अस्पताल में उपचार कराने के साथ ही, पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story