×

Sonbhadra Video Viral: कंबल के लिए पहुंचे गरीबों पर भांजी गई लाठियां, वीडियो हुआ था वायरल, अब पुलिस ने किया दावा

Sonbhadra Video Viral News: दावा किया जा रहा है कि अचानक से उमड़ी भीड़ ने जहां आयोजकों के पसीने छुड़ा दिए। वहीं, कथित आयोजन से जुड़े कुछ लोग भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां लेकर टूट पडे़।

Kaushlendra Pandey
Published on: 17 Jan 2025 6:03 PM IST
Sonbhadra Video Viral: कंबल के लिए पहुंचे गरीबों पर भांजी गई लाठियां, वीडियो हुआ था वायरल, अब पुलिस ने किया दावा
X

Sonbhadra News in Hindi: सोनभद्र, मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में ओबरा के एक व्यवसायी की तरफ से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में करीबों पर लाठियां बरसाए जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर एक कथित वीडियो भी विभिन्न सोशल मीडिया हैंडलों पर वायरल हो रहा है। कुछ देर के लिए भगदड़ जैसी स्थिति होने का भी दावा किया जा रहा है। वायरल किए जा रहे वीडियो में एक व्यक्ति लाठियां से पीटता दिख भी रहा है। हालांकि पुलिस का दावा है कि सिर्फ डंडे की सहायता से भीड़ को नियंत्रित किया गया था। जांच में कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ जैसी बात सामने नहीं आई है न ही किसी को चोटिल होने की जानकारी मिली है।

मकर संक्रांति के दिन किया गया था आयोजन, अचानक टूट पड़ी भारी भीड़

एक तरफ जहां जिला प्रशासन की तरफ से गांव-गांव गरीबों को चिन्हित कर कंबल उपलब्ध कराने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में ओबरा में एक व्यवसायी की तरफ से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दावा किया जा रहा है कि अचानक से उमड़ी भीड़ ने जहां आयोजकों के पसीने छुड़ा दिए। वहीं, कथित आयोजन से जुड़े कुछ लोग भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां लेकर टूट पडे़। इन कथित आरोपों से जुड़ा एक वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया।

पुलिस का दावा: सकुशल संपन्न हुआ कार्यक्रम, किसी को नहीं आई चोट

उधर, सोशल मीडिया पर किए जा रहे पोस्ट/वायरल किए जा रहे वीडियो के जवाब में पुलिस प्रवक्ता की तरफ से अवगत कराया गया है कि मामले की प्रभारी निरीक्षक ओबरा को मौके पर भेजकर जांच कराई गई। जांचोपरांत अवगत कराया कि कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं और कम्बल प्राप्त करने वाले महिलाओं/पुरूषों से भी इस संबंध में वार्ता की गई। इससे पता चला कि तारकेश्वर केषरी पुत्र स्व. अमीर चंद्र निवासी अग्रवाल नगर थाना ओबरा के यहां आयोजन किया गया था।

संबंधित व्यवसायी के यहां प्रतिवर्ष आयोजित होता है कार्यक्रम

पुलिस के मुताबिक उक्त व्यवसायी की तरफ से अपने आवास पर बाउंड्री के अंदर प्रति वर्ष मकर संक्रांति के दिन गरीबों और असहाय व्यक्तियों के भोजन और कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित कराया जाता है। इस वर्ष भी 15 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से शाम पांच बजे तक इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य द्वार का गेट खोलने पर कंबल प्राप्त करने के लिए पहुंची भीड़ एक साथ अंर प्रवेश करने लगी जिन्हें हाथ और डंडे की सहायता से रोका गया।

पुलिस ने कहा - भगदड़ के दावे की नहीं हुई जांच में पुष्टि

पुलिस का दावा है कि वहां पर उपस्थित कार्यक्रम के कार्यकर्ता/संयोजकों द्वारा भीड़ को लाइन में लगा कर सुव्यवस्थित रूप से बैठा कर भोजन और कंबल उपलब्ध कराया गया। सभी महिला-पुरूष, भोजन-कम्बल प्राप्त कर सकुशल अपने- अपने घर चले गए। कार्यक्रम में किसी को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ होने का किया जा रहा दावा भी गलत पाया गया है। वायरल हो रहे वीडियो और उसमें दिख रही स्थिति में कितनी सच्चाई है, इसकी न्यूजट्रैक कोई पुष्टि नहीं करता। फिलहाल वीडियो में जिस तरह की स्थिति दिख रही है, उसको देखते हुए पुलिस के दावे के बाद भी सवाल उठाए जा रहे हैं।



Admin 2

Admin 2

Next Story