×

Sonbhadra News: ब्लैक डायमंड तस्करों के रैकेट पर बड़ी चोट, पकड़ाए चोरी का कोयला लदे दो ट्रक, एक गिरफ्तार, चंधासी पहुंच रहा कोयला

Sonbhadra News: ट्रक के चोरी का कोयला लेकर निकलने की सूचना थी लेकिन उसका चालक पुलिस और वन विभाग दोनों को चकमा देकर, बीच में पड़ने वाले साइड रास्तों से भाग खड़ा हुआ। फिलहाल पकड़े गए कोयले को लेकर छानबीन जारी है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 16 Nov 2024 6:54 PM IST (Updated on: 16 Nov 2024 7:09 PM IST)
कोयला तस्करों के रेकेट पर पुलिस का छापा, एक गिरफ्तार: Photo- Newstrack
X

कोयला तस्करों के रेकेट पर पुलिस का छापा, एक गिरफ्तार: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: जिले के ऊर्जांचल परिक्षेत्र से चंदौली के चंधासी तक फैले कोयला तस्करी रैकेट की एक बार फिर से तेज सक्रियता सामने आई है। मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एक और वन विभाग ने एक चोरी का कोयला लदे ट्रक को पकड़ लिया है। साथ में एक और ट्रक के चोरी का कोयला लेकर निकलने की सूचना थी लेकिन उसका चालक पुलिस और वन विभाग दोनों को चकमा देकर, बीच में पड़ने वाले साइड रास्तों से भाग खड़ा हुआ। फिलहाल पकड़े गए कोयले को लेकर छानबीन जारी है। एक को गिरफ्तार कर लिया है। पिपरी थाने में जहां एक वाहन स्वामी सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, वन विभाग की तरफ से भी मामला दर्ज करने की कार्रवाई की गई है। यह रैकेट किस तरीके से कोयला चोरी कर रहा है और किन माध्यमों से चोरी का कोयला चंधासी पहुंचाया जा रहा है, इसकी छानबीन जारी है।

पिछले एक माह से कोयला तस्करों की तेजी से बनी हुई थी सक्रियता

बताते हैं कि पिछले कप्तान डा. यशवीर सिंह के तबादले के साथ ही, कोचला चोरों और तस्करों दोनों की सक्रियता तेज हो गई थी। माह भर पूर्व अहरौरा में चोरी का कोयला लदा ट्रक जाने के बाद इसके संकेत मिलने शुरू हो गए थ। बताते हैं कि पखवाड़े भर पूर्व, इस कथित रैकेट से जुड़ी जानकारी पुलिस कप्तान तक पहुंची तो उन्होंने मातहतों को सतर्क नजर रखने के निर्देश दिए। बावजूद कोयला तस्कर अपने मजबूत नेटवर्क का इस्तेमाल कर रात में चोरी का कोयला अनपरा-शक्तिनगर क्षेत्र से चंधासी मंडी पहुंचाने में लगे रहे।

चोरी का कोयला लेकर तीन ट्रकों के निकलने की सूचना पर सक्रिय हुई टीमें

बताते हैं कि शुक्रवार को शाम पुलिस और वन विभाग दोनों को किसी माध्यम से सूचना मिली कि चोरी का कोयला लेकर तीन ट्रकें अलग-अलग समय में चंधासी के लिए रवाना हो रही हैं। मिली जानकारी के आधार पर पिपरी वन रेंज की टीम ने जहां लभरीगाढ़ा बैरियर पर, रात आठ बजे के करीब घेरेबंदी कर यूपी78-जीएन-5525 नंबर वाले ट्रक को पकड़ लिया। चालक के पास कोयला खरीद या परिवहन से जुड़ा कोई कागजात न होने पर वाहन को जब्त करते हुए पिपरी रेंज कार्यालय लाया गया और चालक-वाहन स्वामी सहित अन्य के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।

वहीं, दूसरी तरफ पिपरी पुलिस रेलवे स्टेशन मोड़ रेणुकूट के पास घेरेबंदी कर ट्रक संख्या यूपी64-जी-0317 को पकड़ लिया। जांच मं पाया गया कि उस पर चोरी का 37 टन कोयला लदा हुआ था। खान निरीक्षक मनोज, प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, एसआई नरेंद्र कुमार राय आदि की मौजूदगी वाली टीम ने कोयला सहित वाहन को कब्जे में लेते हुए चालक अतवारी लाल भारती पुत्र लाल बहादुर भारती निवासी कुलडोमरी खोड़िया थाना अनपरा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर वाहन स्वामी पंकज कुमार जायसवाल पुत्र लालमणि जायसवाल निवासी आदर्श नगर औड़ी मोड़ थाना अनपरा और सुनील के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।

मामले की गहनता से की जा रही जांच: डीएफओ

डीएफओ रेणुकूट भानेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में गहन छानबीन के निर्देश दिए गए हैं। कोयला चोरी का तरीका क्या था किसके जरिए कोयला चंधासी पहुंचाया जा रहा था, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर गहनता से छानबीन के निर्देश मिले हैं। यह रैकेट कहां तक फैला है और इससे कौन-कौन जुडे हैं, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story