Sonbhadra News: पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन 1303 अभ्यर्थी पाए गए गैरहाजिर, दो दिन में 2703 ने छोड़ दी परीक्षा

Sonbhadra News: राजकीय बालिका इंटर कालेज राबटर्सगंज में पहली पाली में पंजीकृत 384 अभ्यर्थियों में से 260 और दूसरी पाली में 384 पंजीकृत अभ्यर्थियों के मुकाबले महज 262 परीक्षा देने उपस्थित हुए।

Kaushlendra Pandey
Published on: 24 Aug 2024 11:52 AM GMT
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: जिले में शनिवार को दूसरे दिन भी कड़ी निगरानी में सभी छह परीक्षा केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा ली गई। दोनों पालियों में पंजीकृत कुल 4320 अभ्यर्थियों में से 2977 अभ्यर्थी ही परीक्षा में सम्मिलित हुए। दोनों पालियों में कुल 1303 अभ्यर्थियों को गैरहाजिर पाया गया। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सभी केंद्रों पर जहां कडे प्रबंध बनाए रखे गए। वहीं, डीएम बद्रीनाथ सिंह और एसपी डा. यशवीर सिंह की तरफ से पुलिस लाइन स्थित सीसी टीवी कंट्रोल रूम के जरिए परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जाती रही।

जानिए किस केंद्र से कितने अभ्यर्थी मिले अनुपस्थित

राजकीय बालिका इंटर कालेज राबटर्सगंज में पहली पाली में पंजीकृत 384 अभ्यर्थियों में से 260 और दूसरी पाली में 384 पंजीकृत अभ्यर्थियों के मुकाबले महज 262 परीक्षा देने उपस्थित हुए। आदर्श इंटर कालेज राबटर्सगंज में दोनों पालियों में पंजीकृत 432-432 अभ्यर्थियों के मुकाबले क्रमशः 317, 328 अभ्यर्थी ही परीक्षा में सम्मिलित हुए। राजा शारदा महेश इंटर कालेज राबटर्सगंज में दोनों पालियों में पंजीकृत 480-480 अभ्यर्थियों में, पहली पाली में 323 और दूसरी पाली में 346 अभ्यर्थियों की ही उपस्थिति दर्ज हुई। श्री चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज मधुपुर में दोनों पालियों पंजीकृत 480-480 अभ्यर्थियों मे क्रमशः 324, 345 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। राजकीय महिला महाविद्यालय छपका में पंजीकृत 144-144 अभ्यर्थियों के मुकाबले पहली पाली में 108, दूसरी पाली में 91 अभ्यर्थियों की ही मौजूदगी दर्ज हो सकी। राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी में पंजीकृत 240-240 अभ्यर्थियों के मुकाबले पहली पाली में 155, दूसरी पाली में 158 अभ्यर्थियों की उपस्थित पाई गई।

कुल पांच तिथियों में ली जानी है पुलिस भर्ती परीक्षा

पुलिस भर्ती परीक्षा कुल पांच तिथियों में ली जानी है। 23 और 24 अगस्त को होने वाला इम्तिहान लिया जा चुका है। अब 25 अगस्त, 30 अगस्त और 31 अगस्त को उपरोक्त छहों केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा दी ली जाएगी। दो पालियों ली जाने वाली परीक्षा में प्रत्येक पाली में 2160 अभ्यर्थियों का इम्तिहान लिए जाने की व्यवस्था बनाई गई है।

केंद्र के इर्द-गिर्द आवाजाही पर रखी जा रही कड़ी नजर

परीक्षा की शुचिता कहीं से प्रभावित न होने पाए, इसके लिए परीक्षा केंद्र, डबल लॉक रूम, होटलों-लॉजों पर कड़ी निगरानी बनाए रखने के साथ ही, परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के इर्द-गिर्द आवागमन करने वाले लोगों की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। अभिसूचना इकाइयां भी अपने तरीके से हालात पर नजर गड़ाए हुए हैं।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story