×

Sonbhadra: संगीता हत्याकांड में पुलिस का खुलासा, पत्नी सहित देवर गिरफ्तार, सेम तोड़ने के विवाद में की थी हत्या

Sonbhadra News: मृतका के पति की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी देवर और उसकी पत्नी दोनों को एक साथ दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 30 Nov 2023 7:03 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Pic:Newstrack)

Sonbhadra News: चोपन थाना क्षेत्र के सलखन ग्राम पंचायत अंतर्गत बैरहवा टोला में भाभी की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। वारदात महज सेम की सब्जी तोड़ने को लेकर हुए विवाद को लेकर घटी थी। हंसी-मजाक के लिए पहचाने जाने वाले देवर-भाभी के रिश्ते के बीच इस तरह की वारदात ने लोगों को चौंका कर रख दिया था। मृतका के पति की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी देवर और उसकी पत्नी दोनों को एक साथ दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर आला कत्ल कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिा गया है। पूछताछ के बाद दोनों का हत्या सहित अन्य धाराओं में चालान कर दिया गया।

आला कत्ल भी बरामद

बताते चलें कि बैरहवा टोला निवासी संगीता धरकार 40 वर्ष पत्नी रामसुद्दीन धरकार पति के साथ बहर गई हुई थी। गत मंगलवार की शाम जब वह घर वापस आईं तो देखा कि उनकी सेम की सब्जी किसी ने तोड़ ली थी। इसको लेकर उन्होंने अपनी तरफ से सब्जी तोड़ने वाले को कोसना शुरू किया। तभी उसका देवर चिनीलाल खरवार अपनी पत्नी के साथ पहुंच गया। बताते हैं कि पहले देवर-भाभी के बीच इसको लेकर खासा विवाद हुआ।

गुस्साया चिनीलाल तमतमाकर अपने घर में गया और वहां से कुल्हाड़ी लाकर सीधा संगीता के सिर पर वार कर दिया। इससे वह लहूलुहान होकर मौके पर गिर पडी। उपचार के लिए उसे चोपन सीएचसी पहुंचाया गया। वहां से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उसकी सांसें सदा के लिए थम गई। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने जहां शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पीएम कराया। वहीं मृतका के पति की तहरीर पर हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी।

हत्या सहित अन्य धाराओं में की गई है कार्रवाई: एएसपी

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सेम तोडने के विवाद को लेकर सलखन ग्राम पंचायत के बैरहवा टोला निवासी चीनीलाल खरवार ने अपनी भाभी संगीता को कुल्हाडी से मारकर घायल कर दिया था। जिला अस्पताल में उसका उपचार कराया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

उसके पति की तहरीर पर पुलिस ने धारा 302, 326, 323 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था। शुक्रवार को चोपन पुलिस की टीम ने आरोपी चीनीलाल खरवार और उसकी पत्नी रोशना को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर आला कत्ल कुल्हाड़ी बरामद कर लिया गया है। पूछताछ के बाद दोनों का न्यायालय के लिए चालान किया जा रहा है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story