TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: क्रशर प्लांट पर भंडारण की आड़ में फर्जीवाड़ा, दो संचालकों सहित चार पर केस, एक गिरफ्तार
Sonbhadra News: चालक राम अनुज पुत्र रविंद्र निवासी रुधरोडी, थाना घोरावल ने जांच के लिए प्रपत्र ई-फार्म सी प्रस्तुत किया। एम चेक एप पर चेक किया गया तो, ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन संख्या के लिए कोई भी प्रपत्र ई-फार्म सी निर्गत नहीं हुआ है।
Sonbhadra News: क्रशर प्लांट पर गिट्टी भंडारण की आड़ में परिवहन परमिट के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। मामले में क्रशर प्लांट और गिट्टी भंडारण से जुड़े दो व्यक्तियों सहित चार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में बीएनएस की धारा के साथ ही उत्तर प्रदेश उप खनिज परिहार नियमावली, खान एवं खनिज अधिनियम और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद रविवार को पकड़े गए आरोपों का चालान कर दिया गया शेष आरोपियों को लेकर छानबीन, तलाश जारी है।
गिट्टी भंडारण की आड़ में हो रहे फर्जीवाड़े का इस तरह हुआ खुलासा :
खान महकमे की तरफ से पुलिस को दी गई तारीख के मुताबिक गुप्त शुक्रवार को डीएम की तरफ से गठित टीम द्वारा लोढ़ी में टोल प्लाजा के पास उप खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की जांच किया जा रहा था। उसी दौरान वाहन संख्या-UP64 AT 2935 आया, जिसमें 29 घन मीटर गिट्टी (डोलो स्टोन) ओवरलोड अवस्था में भरा हुआ था। चालक राम अनुज पुत्र रविंद्र निवासी रुधरोडी, थाना घोरावल ने जांच के लिए प्रपत्र ई-फार्म सी प्रस्तुत किया। एम चेक एप पर चेक किया गया तो, ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन संख्या के लिए कोई भी प्रपत्र ई-फार्म सी निर्गत नहीं हुआ है। गहनता से जांच करने पर पाया गया कि उक्त प्रपत्र पूर्णतया फर्जी है और कूट रचना करके तैयार किया गया है।
लोडिंग कहीं और से, इनवाइस किसी और प्लांट का
वाहन चालक ने एक इनवाइस प्रपत्र भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें मेसर्स नंदलाल स्टोन क्रसिंग कंपनी बारी डाला से गिट्टी लोड किया जाना अंकित था। इस प्रपत्र की वास्तविकता पर भी संदेह होने पर चालक से संबंधित क्रशर प्लांट की पहचान कराने के लिए कहा गया। इस पर चालक जिस जगह गिट्टी लोड हुई थी वहां लेकर पहुंचा तो पता चला कि संबंधित प्लांट मेसर्स नंदलाल नहीं बल्कि बलिया स्टोन प्रोडक्ट, बिल्ली मारकुण्डी है।
पूछताछ में फर्जीवाड़े की पुष्टि होने का दावा
तहरीर में कहा गया है कि मौके पर क्रशर के मुंशी अजय कुमार पुत्र रामधनी निवासी खमरिया, औराई, जिला भदोही मिले। उन्होंने स्वीकार किया कि उक्त वाहन संख्या-UP64 AT 2935 में गिट्टी भराया गया है। , मालिक से बात कराने के लिए कहा गया तो मुंशी ने दूरभाष पर एक व्यक्ति से बात कराई जिसने अपना नाम संतोष केशरी पुत्र स्व. सत्यनारायण प्रसाद केशरी निवासी अग्रवाल नगर, ओबरा बताया। यह भी बताया कि बलिया स्टोन क्रशर, बिल्ली मारकुण्डी, ओबरा, के स्वामी श्याम लाल केशरी निवासी अग्रवाल नगर हैं और संबंधित क्रशर स्थल पर उप खनिज के भण्डारण के लिए मेसर्स बलिया स्टोन प्रोडक्ट पार्टनर कृष्ण मुरारी केशरी पुत्र स्व. सत्यनारायण प्रसाद केशरी निवासी अग्रवाल नगर, ओबरा के नाम से भंडारण लाइसेंस निर्गत है।
इनके-इनके खिलाफ दर्ज किया गया फर्जीवाड़े का केस
पुलिस को दी गई तहरीर में खान विभाग की तरफ से कहा गया है कि वाहन के चालक वाहन के स्वामी तथा संलिप्त स्टोन क्रशर के स्वामी श्याम लाल केशरी, कृष्ण मुरारी केशरी तथा अन्य संलिप्त अज्ञात व्यक्तियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कूट रचित प्रपत्र ई-फार्म सी और कूट रचित जीएसटी इनवाइस तैयार कर अवैध खनन एवं परिवहन किया जाना पाया गया है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक मामले में जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी संजय सिंह की अगुवाई वाली टीम ने चालक रामअनुज को गिरफ्तार कर लिया है। शेष को लेकर छानबीन और आरोपियों की तलाश जारी है।