Sonbhadra News: शराब की तस्करी, अवैध बिक्री और भंडारण, यूपी पुलिस करेगी बहुत कड़ी कार्रवाई

आगामी त्योहारों के मद्देनजर डीआईजी आरपी सिंह ने बुधवार को पुलिस लाइन में बैठक की। बैठक में नवरात्रि, रामनवमी, दिवाली, छठ पूजा आदि त्योहारों पर कानून व्यवस्था/अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।

Kaushlendra Pandey
Published on: 2 Oct 2024 10:11 AM GMT
Sonbhadra News: शराब की तस्करी, अवैध बिक्री और भंडारण, यूपी पुलिस करेगी बहुत कड़ी कार्रवाई
X

यूपी पुलिस की बैठक (newstrack)

Sonbhadra News: डीआईजी आरपी सिंह बुधवार को पुलिस लाइन में आगामी त्योहारों के मद्देनजर बैठक ली। नवरात्रि, रामनवमी, दीवाली, छठपूजा आदि त्योहारों पर कानून व शांति व्यवस्था/अपराध नियंत्रण के लिए जरूरी निर्देश दिए। सभी सर्किल प्रभारियों को अपने निकट पर्यवेक्षण में अवैध शराब तस्करी, भंडारण व बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की हिदायत देते हुए कहा कि प्रत्येक छोटी से छोटी घटनाओं पर गंभीरता से कार्रवाई की जाए, ताकि कानून और शांति व्यवस्था प्रभावी तरीके से बनी रहे।

अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर सघन चेकिंग की हिदायत

डीआईजी ने शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने, क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने सर्किल के थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त करते हुए चौराहों, बाजारों, जिले के अन्तर्राज्यीय बॉर्डर पर नाकाबंदी करके सघन चेकिंग करने, ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रूप से बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट व डंडा इत्यादि के साथ रहने, लंबित विवेचनाओं, प्रार्थना पत्रों की समयबद्ध जांच, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण और सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों की सतत निगरानी रखते हुए आपत्तिजनक पोस्टों के मामले में उच्चाधिकारियों को संज्ञानित करते हुए तत्काल खंडन/विधिक कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए।

लाउड हेलर व पब्लिक एड्रेस सिस्टम को बनाएं सक्रिय

सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिसकर्मियों को मोटरसाइकिल व कलस्टर मोबाइल के साथ ड्यूटी लगाकर लगातार भ्रमणशील रखने, ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रूप से अपने साथ बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, डंडा इत्यादि दंगा नियंत्रण उपकरणों को साथ रखने का निर्देश दिया। कहा कि यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं को पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण कराया जाए । सभी पुलिस वाहनों पर लाउड हेलर व पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय करते हुए त्योहारों को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के लिए आमजन से अपील करें ।

इन बिंदुओं पर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश

डीआईजी ने अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी रोकथाम, महिला अपराधों के अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, सनसनीखेज वारदातों के अभियुक्तों जैसे हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौ तस्करी, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करने, माफिया अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा गैंगस्टर के अभियुक्तों की धारा 14(1) अंतर्गत संपत्ति सीजर करने, शासन द्वारा चलाए गए अभियान ऑपरेशन कन्विक्शन के अंतर्गत जनपद स्तरीय चिन्हित सनसनीखेज अपराधों के 20 वादों की प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाने, ऑपरेशन दृष्टि के तहत पब्लिक से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक सीसीटीवी कवरेज कराने, ओवर लोड वाहनों के अवैध संचालन पर प्रभावी अंकुश लगाने, सभी मुख्य बाजार/मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गश्त एवं प्रभावी चेकिंग करने, IGRS पोर्टल पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थनापत्रों का भली-भांति अवलोकन कर निष्पक्ष जांच और समय से निस्तारण का निर्देश दिया।

सोशल मीडिया पर भ्रामक या गलत सूचना प्रसारित करने वालों पर होगी कार्रवाई

पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा सोशल मीडिया पर आगामी त्यौहारों, अपराधों व वायरल वीडियो/पोस्ट पर सतर्क दृष्टि रखने तथा भ्रामक व गलत संदेश/सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वालों के विरुद्ध त्वरित कठोर करवाई की हिदायत दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह , अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, सभी क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story