TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: अंबेडकर को लेकर सियासी संग्राम, बसपा ने प्रदर्शन कर गृहमंत्री के इस्तीफे की उठाई मांग
Sonbhadra News: भाजपा सरकार के सांसद, मंत्री महापुरुषों के खिलाफ अनाप-शनाप बयान बाजी अपनी खराब मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई गलत बयानबाजी से पूरे देश में आक्रोश है।
Sonbhadra News: डा. भीमराव अंबेडकर को लेकर बनी सियासी संग्राम की स्थिति थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को जहां बसपाइयों ने जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए अपनी ताकत दिखाई। वहीं, राष्ट्रपति को संबाचेधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंप, गृह मंत्री अमित शाह को मंत्रिमंडल से हटाए जाने की मांग की गई। गृहमंत्री इस्तीफा दो.. के नारे भी लगाए गए। उधर, कांग्रेस की तरफ से कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया और अमित शाह को मंत्रिमंडल से हटाए जाने की मांग उठाई गई।
अंबेडकर को लेकर बनी सियासी बवाल की स्थिति पर बसपा खासी हमलावर दिखी। रामलीला मैदान से पैदल मार्च निकालते हुए दर्जनों बसपाई जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे। मांगों के समर्थन में नारे लगाए और ज्ञापन सौंपा। धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बी सागर ने की। वहीं बतौर मुख्य अतिथि विनोद बागड़ी मुख्य मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल, विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल रामविचार गौतम, अविनाश शुक्ला, डॉक्टर ओपी मौर्य, जिला प्रभारी पन्नालाल, कमलेश गोंड़, अशोक सागर, प्रेमनाथ गौतम, शेषधर पाल, जमुना चौधरी, संजय गोंड़ की मौजूदगी बनी रही।
डा. अंबेडकर के प्रति गलत बयानबाजी से पूरे देश में आक्रोश: बसपा
मुख्य अतिथि बागड़ी ने कहा कि भाजपा सरकार के सांसद, मंत्री महापुरुषों के खिलाफ अनाप-शनाप बयान बाजी अपनी खराब मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई गलत बयानबाजी से पूरे देश में आक्रोश है। कहा कि बाबा साहब को लेकर जिस तरह से टिप्पणी की गई है, इसयको बहुजन समाज-सर्व समाज कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता। जिलाध्यक्ष बी सागर साहब ने कहा कि भाजपा को सिर्फ वोट लेने के लिए बाबा साहब याद आते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। डॉ. ओपी मौर्य ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा जो बयान दिया गया है उसे उन्हें वापस लेना चाहिए। ऐसा न करने पर बसपा तेज आंदोलन के लिए बाध्य होगी। रामविचार गौतम ने कहा कि किसी महापुरुष के बारे में गलत शब्दों का प्रयोग करना गृहमंत्री जैसे व्यक्ति को शोभा नहीं देता, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। अविनाश शुक्ला ने कहा कि भाजपा जाति धर्म मजहब की राजनीति कर सिर्फ वोट लेने का काम कर रही है। यह सरकार सिर्फ उद्योगपतियों के हित में फैसले ले रही है। जनता इसका जवाब देकर रहेगी।
कार्यक्रम में इनकी भी रही मौजूदगी
इस दौरान वीरेंद्र एडवोकेट, कृष्ण कुमार गिरी उर्फ़ टाम बाबा, प्रीतम गिरी, रामचंद्र रत्ना ,राम लखन देहाती, बलवंत रंगीला, अमन मौर्य, अवधेश विश्वकर्मा, प्रदीप पांडेय, पवन प्रधान, गोपाल दास कौशल, राजकुमार गुप्ता, मुन्ना भारती, राजकुमार वर्मा, महेंद्र सेन, जनार्दन पटेल, संदीप भारती, अनीश भारती, बाबूराम प्रजापति, चंद्रकांत भारती, नारद राव, संजय कन्नौजिया, विकास कुमार राव सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।