×

Sonbhadra News: सोबाए चुनाव: दिलचस्प मोड़ पर पहुंची अध्यक्ष पद की लड़ाई, 18 उम्मीदवारों के लिए कराया जाएगा मतदान, 13 निर्विरोध

Sonbhadra News: सोनभद्र में पर्चा जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, अध्यक्ष पद का चुनाव जहां दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। वहीं, किसी भी प्रत्याशी के पर्चा वापस न लेने के कारण 18 पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

Kaushlendra Pandey
Published on: 13 Dec 2024 7:23 PM IST
SOBAE Election Fight for chairperson post arrives at Dilchasp turn, 18 candidates to be polled, 13 unopposed
X

सोबाए चुनाव: दिलचस्प मोड़ पर पहुंची अध्यक्ष पद की लड़ाई, 18 उम्मीदवारों के लिए कराया जाएगा मतदान, 13 निर्विरोध: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र में पर्चा जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, अध्यक्ष पद का चुनाव जहां दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। वहीं, किसी भी प्रत्याशी के पर्चा वापस न लेने के कारण 18 पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। 13 पदों पर एक-एक उम्मीदवार चुनावी मैदान बनाने के कारण इन पदों का निर्वाचन निर्विरोध तय हो गया है।

इन पदों पर निर्वाचन निर्विरोध, इसके लिए कराया जाएगा मतदान

किसी भी प्रत्याशी के पर्चा वापस न लिए जाने और सभी उम्मीदवारों का पर्चा वैध होने के कारण, कुल 31 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसमें से सदस्य के 6 पद, उपाध्यक्ष के चार पद, संयुक्त मंत्री के तीन पद पर एक-एक उम्मीदवार रहने के कारण कुल 13 पदाधिकारियों का निर्वाचन निर्विरोध हो गया है। वहीं अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष और सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से नीचे के लिए कुल 18 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा।

16 को बंटेगी मतदाता सूची, 20 को कराया जाएगा मतदान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी शशि कुमार मिश्र के मुताबिक 16 दिसंबर को मतदान से जुड़े पदों के प्रत्याशियों में मतदाता सूची का वितरण किया जाएगा। 17 दिसंबर को टेंडर वोटिंग कराई जाएगी। 20 दिसंबर को मतदान और 21 दिसंबर को मतगणना होगी। मतगणना के दिन ही गणना पूरी होने के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

जानिए, किस पद के लिए किसके बीच है मुकाबला

अध्यक्ष पद के लिए अरुण कुमार मिश्र, अशोक प्रसाद श्रीवास्तव, ओम प्रकाश पाठक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए गोविंद प्रसाद मिश्र, शारदा प्रसाद मौर्या, महामंत्री पद के लिए अखिलेश कुमार पांडेय,अरुण कुमार सिंघल, योगेश कुमार द्विवेदी, कोषाध्यक्ष पद के लिए आशीष कुमार मिश्र उर्फ मंटू, वंशीधर पांडेय, वीरेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर के लिए प्रदीप देव पांडेय, संजय कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से नीचे के लिए अखिलेश कुमार मिश्र, आशुतोष कुमार दुबे के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story